एलआईसी ब्रांच मैनेजर परशुराम दास ने निपु सिंह सहित मितू पासी टीम को किया सम्मानित | Ranchi LIC Branch


रांची एलआईसी शाखा एक में ऐतिहासिक दिवस विश्व मिलियन रिकॉर्ड में योगदान देने वाले निपु सिंह सहित डीओ मितू पासी टीम को शाखा प्रबंधक परशुराम दास ने प्रमाण पत्र देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।
आपको बताते चले की 20 जनवरी 2025 को ऐतिहासिक दिवस के दिन पूरे देश में पांच लाख अठासी हजार एक सौ सात पॉलिसी 24 घंटे के अंदर कर के विश्व रिकॉर्ड एलआईसी ने बनाया था उसमें मितू पासी के टीम का बहुत बड़ा योगदान रहा इस ऐतिहासिक दिवस पर डीओ मितू पासी ने कहा कि हमारी टीम आगे भी एलआईसी को सहयोग करते रहेगा और आगे इससे भी बेहतर प्रयास करेगा इस मौके पर एलआईसी जगत में अपना देश में नाम रोशन करने वाले मीना शर्मा सहित निपु सिंह, संजय प्रसाद, ब्रजकिशोर राणा, जयपाल नारायण, देवनाथ काशी, सीमा कुमारी, प्रदीप चक्रवर्ती, मधुमिता कुमारी और प्रियंका तिर्की इत्यादि ने अपना योगदान दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने