झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन चुनाव : नितेश तिवारी बने पलामू जिला अध्यक्ष
पत्रकारों का महाकुंभ: सैकड़ों पत्रकारों की मौजूदगी में नितेश तिवारी जिला अध्यक्ष निर्वाचित
पलामू, प्रतिनिधि : झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (JJA) की पलामू इकाई का चुनाव रविवार को परिसदन भवन में उत्साह और शालीनता के बीच सम्पन्न हुआ। इस चुनावी प्रक्रिया में सैकड़ों पत्रकारों की मौजूदगी रही, जिससे यह आयोजन पत्रकारों के लिए किसी महाकुंभ से कम नहीं दिखा। कड़ी टक्कर वाले मुकाबले में नितेश तिवारी ने जिला अध्यक्ष पद पर विजय हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। चुनावी नतीजों के अनुसार नितेश तिवारी को कुल 28 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी संतोष श्रीवास्तव को 17 मत और मुरारी कुमार को 8 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार नितेश तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 11 मतों से हराकर जीत दर्ज की।
गरिमामय उपस्थिति
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए बतौर मुख्य अतिथि पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम, पूर्व मेयर अरुणा शंकर, पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल और शिक्षाविद सह माटी कला बोर्ड सदस्य अभिनाश देव मौजूद थे। वहीं पूरी चुनावी प्रक्रिया की निगरानी रांची से चालकर आये JJA प्रदेश अध्यक्ष अमरकांत, कार्यकारिणी अध्यक्ष कुमार कौशलेंद्र, प्रभारी सियाराम वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह और उमेश सत्येंद्र कुमार चंदेल ने की।
व्यापक भागीदारी
इस चुनाव में न केवल जिले के पत्रकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, बल्कि पांकी, लेस्लीगंज, सतबरवा, मनातू, तरहसी, पाटन, छतरपुर, हुसैनाबाद, बिश्रामपुर, पांडु, उटारी रोड, नावा बाजार और नवडीहा बाजार जैसे विभिन्न प्रखंडों से भी पत्रकार बड़ी संख्या में पहुंचे। पूरे परिसदन परिसर में पत्रकारों की मौजूदगी ने चुनावी माहौल को जीवंत बना दिया।
अतिथियों के विचार
इस अवसर पर डीआईजी नौशाद आलम ने पत्रकारिता को सबसे कठिन सेवा करार दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकार दिन-रात 24 घंटे सातों दिन समाज की नब्ज टटोलते हैं और सच सामने लाने का साहस दिखाते हैं। कई बार उन्हें हमलों का भी सामना करना पड़ता है। उन्होंने सुझाव दिया कि पत्रकारों के लिए लाइफ इंश्योरेंस सबसे अधिक आवश्यक है।
पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने अपने राजनीतिक जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि चुनावी राजनीति में उनके अच्छे कार्यों को जनता तक पहुंचाने का सबसे बड़ा श्रेय पत्रकारों को जाता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का ऐसा वर्ग है जो सत्ता और समाज के बीच सेतु का कार्य करता है।
पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने भावुक होकर कहा कि मीडिया ने ही उन्हें "ट्रीमैन" का नाम दिए है, जिसके कारण आज उनकी पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैली है। उन्होंने इस सम्मान के लिए मीडिया और पत्रकारों का आभार जताया।
मुख्य वक्ता शिक्षाविद अभिनाश देव ने पत्रकारिता की निष्पक्षता पर जोर देते हुए कहा कि पत्रकार किसी जाति, धर्म या वर्ग से ऊपर उठकर कलम उठाते हैं। उन्होंने कहा कि समाज में अच्छाई और सच्चाई को बिना डर-भय के लिखना ही पत्रकार का सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने यह भी साझा किया कि जब वह गलत निर्णय लेते हैं तो पत्रकार निडर होकर उनके खिलाफ भी लिखते हैं। यही पत्रकारिता की सच्ची पहचान है।
ऐतिहासिक अवसर
इस चुनाव ने न केवल संगठनात्मक नेतृत्व को चुना बल्कि पत्रकारिता की चुनौतियों और जिम्मेदारियों पर भी गहन विमर्श का अवसर दिया। पलामू में आयोजित यह चुनाव पत्रकारिता की गरिमा, लोकतांत्रिक प्रक्रिया और समाज में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करने वाला ऐतिहासिक अवसर साबित हुआ।
Tags
पलामू