पलामू, प्रतिनिधि : सदर एसडीओ सुलोचना मीणा के निर्देशानुसार उंटारी रोड प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण कुमार भगत रविवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी खाद दुकानों का औचक निरीक्षण किया। साथ हीं खाद दुकानों से संबंधित दस्तावेज, बिलिंग मशीन, स्टॉक पंजी सहित उर्वरकों की क्वालिटी जांच भी की। निरीक्षण में तीन दुकानों को बंद पाया। वहीं सिंह खाद भंडार की लाइसेंस,स्टॉक पंजी,सूचना पट्ट,पॉश मशीन आदि की वस्तुस्थिति का जायज़ा लिया गया व स्टॉक पंजी के साथ गोदाम में भंडारित उर्वरक का मिलान कर जांच किया गया। जिससे वे संतुष्ट नहीं हुए, इससे स्पष्ट होता है कि दुकानदार के द्वारा अन्यत्र खाद को बेच दिया गया है। वहीं मलवरिया खाद बीज भंडार पहुंचे बीडीओ स्वयं खड़ा होकर सरकारी मूल्य पर किसानों के बीच खाद वितरण कराए।
बीडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के दुकानों में खाद की कालाबाजारी व नकली उर्वरकों की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दुकान बंद रखने वाले दुकानदारों के ऊपर अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। साथ में प्राथमिक की दर्ज करने की भी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
बीडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के किसानों की ओर से अगर उर्वरक से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर दुकान की जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी। वहीं निरीक्षण के क्रम में दुकानदारों को फटकार भी लगाई गई।
साथ हीं बीडीओ ने सभी खाद विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर खाद की बिक्री बर्दाश्त नही किया जा सकता। उक्त निर्देश का अनुपालन नहीं किए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आमजनों से भी अनुरोध किया गया है कि अगर ऐसी शिकायत प्राप्त होती है तो अविलम्ब प्रखंड कार्यालय को सूचित करें। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार, एएसआई जेवियर मिंज सहित पुलिस बल मौजूद थे।
Tags
पलामू