पलामू जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में गुरुवार को जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित की गयी।बैठक में उपायुक्त श्रीमती समीरा एस ने कहा कि किसी भी पर्व-त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिले का इतिहास का सुखद है।इसके लिये आप सभी बधाई के पात्र हैं।उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से पूर्व की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम का यह त्यौहार आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की।उन्होंने समिति के सदस्यों के आग्रह पर सिविल सर्जन को मंच से *ऑन कॉल एम्बुलेंस रेडी रखने* को लेकर निर्देशित किया।वहीं सहायक नगर आयुक्त को पर्व के दौरान शहर में विशेष साफ-सफाई रखने को लेकर डेडीकेटेड टीम तैयार रखने की बात कही।इसके अलावे टाउन थाने में फायर ब्रिगेड के एक वाहन को रेडी टू यूज़ की स्थिति में रखने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि पलामू जिले में त्योहारों को भाईचारगी के साथ मनाने की परंपरा चली आ रही है,इसे कायम रखने में सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है।
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से सभी से सामाजिक समरसता,भाईचारा एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की।बैठक में आमलोगों की सुरक्षा,जुलूस मार्गो की सुरक्षा,ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी,अफवाहों की रोकथाम,सुगम यातायात व्यवस्था, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, बिजली व्यवस्था,स्वास्थ्य,सफाई, पेयजलापूर्ति,सोशल मीडिया के सदुउपयोग आदि आवश्यक सुविधाओं को लेकर चर्चा की।वहीं भड़काउ या अश्लील गानों के प्रसारण की रोकथाम पर बल दिया।
जुलूस के मद्देनजर भारी वाहनों को शहर के बाहर ही रोकना सुनिश्चित करें : एसपी
बैठक में पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि शाम के वक्त जुलूस निकलेंगे,इसे खत्म होने के पश्चात ही बड़े वाहनों को जुलूस वाले मार्गों पर प्रवेश की अनुमति दें।उन्होंने कहा कि वैसे थाना प्रभारी जिनके क्षेत्र की सीमा दूसरे राज्यों से लगती है,वे दूसरे राज्यों के नजदीकी थाने से बेहतर समन्वय रखें।उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न स्थानों पर एनएचएआई द्वारा निर्माण कार्यों का संचालन किया जा रहा है।ऐसे में जुलूस के दौरान एनएचएआई के प्रतिनिधि से वार्ता कर उनके वाहनों को भी व्यवस्थित तरीके से संचालित करवाना सुनिश्चित करें।जुलूस के साथ चलने वाले पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि जुलूस जब किसी नदी या तालाब के समीप से गुजरे तो पूरी एतिहात के साथ सुरक्षित रूप से गंतव्य तक पहुंचे।एसपी ने सिविल सर्जन को थाना की पेट्रोलिंग वाहनों में फर्स्ट एड किट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।उन्होंने सभी से फेक न्यूज़ शेयर करने से बचने की बात कही।सभी थाना प्रभारी को सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी बरतने की भी बात कही।
शांति समिति की इस बैठक में विभिन्न मोहर्रम इंतजामिया कमिटी,विभिन्न अखाड़ा एवं शांति समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से मोहर्रम के मद्देनजर बेहतर व्यवस्था को लेकर अपनी अपनी बातें एवं मांगों से डीसी-एसपी को अवगत कराया।
बैठक में उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता,तीनों अनुमंडल पदाधिकारी,सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सभी अंचलाधिकारी,थाना प्रभारी,विभिन्न मोहर्रम इंतजामिया कमिटी के सदस्यों,विभिन्न अखाड़ा कमिटी के प्रतिनिधियों समेत अन्य उपस्थित रहे।
Tags
पलामू