पलामू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांकी थाना क्षेत्र के तेतराई बलियारी मोड़ से एक संदिग्ध लाल रंग की जाइलो (CG14B-5999) जब्त की। वाहन की तलाशी में बीच की सीट के नीचे रखे झोले से ₹46,19,900/- नगद बरामद हुआ। पूरी कार्रवाई पुलिस निरीक्षक पांकी अंचल की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ की गई। गाड़ी से इंश्योरेंस एवं आरसी कार्ड भी मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags
पलामू