पलामू के पांकी में लावारिस जाइलो से 46.19 लाख नकद बरामद | The police is investigating the matter


पलामू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांकी थाना क्षेत्र के तेतराई बलियारी मोड़ से एक संदिग्ध लाल रंग की जाइलो (CG14B-5999) जब्त की। वाहन की तलाशी में बीच की सीट के नीचे रखे झोले से ₹46,19,900/- नगद बरामद हुआ। पूरी कार्रवाई पुलिस निरीक्षक पांकी अंचल की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ की गई। गाड़ी से इंश्योरेंस एवं आरसी कार्ड भी मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने