पलामू पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभा कक्ष में आगामी मुहर्रम पर्व के मद्देनज़र एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी सीडीपीओ, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे,
बैठक में पुलिस अधीक्षक महोदया ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किए गए,
सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का आयोजन किया जाएगा, जिससे शांति का संदेश आमजन तक पहुंचे,
ड्रोन कैमरे की सहायता से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों एवं जुलूस मार्गों की निगरानी सुनिश्चित की जाएगी,
पूरे जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी, जिससे किसी भी प्रकार की अफवाह या गलत सूचना की पुष्टि की जा सके,
सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए छोटे से छोटे विवाद या सूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी,
QRT टीम का गठन किया गया…
जुलूस मार्गों की गहन मुआयना कर उसे अतिक्रमण मुक्त रखा जाएगा एवं आवश्यकतानुसार प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी,
असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने हेतु खुफिया शाखा को अलर्ट पर रखा गया है,
सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए साइबर सेल को सतर्क किया गया है, जिससे अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा सके,
पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी अपील की है कि वे मुहर्रम पर्व को सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं तथा किसी भी अफवाह या भड़काऊ खबर पर ध्यान न दें। कोई भी संदिग्ध गतिविधि अथवा सूचना मिलने पर तत्काल नजदीकी थाना या कंट्रोल रूम को सूचित करें,
जिला पुलिस पूरी तरह सतर्क और तैयार है। शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है,
Tags
पलामू