भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डालटेनगंज विस के पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि पलामू जिला में चतुर्थ वर्गीय बहाली में छात्र - नौजवान दिग- भ्रमित हो गए हैं । पिछले महीने में चतुर्थ वर्गीय बहाली को लेकर छात्रों ने आंदोलन किया था कि किस प्रकार से बहाली होगी इसका प्रारूप का होगा यह विज्ञापन में नहीं दिया गया था इसको लेकर के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर एवं झामुमो के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंन्हा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात भी किया था और इसके बाद उन्होंने कहा कि चतुर्थ वर्गीय बहाली स्थगित हो गया है इसके बावजूद अभी तक 35 हजार से ऊपर छात्रों ने फॉर्म भर दिया। वही आखिरी तिथि 5 जुलाई तक बची हुई है प्रधान डाकघर में ₹26 का टिकट ब्लैक में 200 में बिक रहा है पोस्टल आर्डर खत्म हो गया है ऐसे में छात्र और नौजवान परेशान है पलामू उपायुक्त इस पर अमल करें यह विदित है कि झारखंड में कोई भी बहाली स्वच्छंद रूप से नहीं हो रहा है और यह बहाली भी भ्रष्टाचार का भेट चढ़ने वाला है। लेकिन इस और कोई मंत्री विधायक सांसद का ध्यान नहीं है वहीं पूर्व मंत्री केंद्र त्रिपाठी भी इस पर मौन व्रत धारण किए हुए हैं। एवं दूसरी ओर झारखंड सरकार की बहाली प्रक्रिया में दोहरी नीति नजर आ रहा है की एक तरफ बहाली स्थापित होने की बात होती है और दूसरी तरफ फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी चल रही है। ऐसी स्थिति में छात्र नौजवानों के समक्ष आंदोलन के सिवाय कोई विकल्प नहीं रह गया है। प्रेस बयान में वरिष्ठ कम्युनिस्ट सूर्यपत सिंह, अभय कुमार भूइंया, सोहेल अख्तर, योगेंद्र सिंह, सहित कई लोग थे।
Tags
पलामू