पलामू : राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के पलामू जिला अध्यक्ष एवं कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा के पलामू जिला संयोजक धनंजय तिवारी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा की हर भारतीय भाग्यशाली है जो भारत में जन्म लिया है और उन्होंने प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रति आभार प्रकट किया है और कहां की भारतीय सेना के काम से मैं खुश और संतुष्ट दोनों हूं, श्री तिवारी ने कहा कि एक चुटकी सिंदूर का महत्व सब कोई नहीं जानता कई मां बहनों की उजली मांग का हमारा सेना ने बदला लिया इससे देश में खुशी का लहर है।
श्री तिवारी ने झारखंड राज्य के सभी नागरिकों से अपील किया कि सभी लोग सरकार के गाइडलाइन का पालन करें और अच्छे से घर में रहे और देश के हर एक व्यक्ति सरकार और सेना को मदद करें और ईमानदारी से साथ दें और दिल से सहयोग करें ।
Tags
पलामू