पलामू : जैसा कि आप सभी जानते हैं कि *वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट* पलामू की एकमात्र संस्था है जो *सड़क सुरक्षा* के प्रति लोगों को लगातार जागरूक कर रही है ! इस टीम का टार्गेट स्कूल/कॉलेज के बच्चे होते हैं क्योंकि किशोरावस्था आते ही गाड़ी चलाने के प्रति उनकी ललक चरम पर होती है ।और बाइक या स्कूटी की चाभी हाथ में आते ही वो खुद को हीरो समझने लगते हैं ।फिल्मों में हीरो / हीरोइन के गाड़ी चलाने की स्टाइल से ये बच्चे खासा प्रभावित होते हैं।नतीजा होता है कि कभी ओवरस्पीड, कभी गलत दिशा से ओवरटेक करने या हेल्मेट न पहनने की वजह से वे दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं ।असमय ऐसे लोगों की मृत्यु से पूरा परिवार बिखर जाता है। *वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट* लगातार प्रयासरत है कि असमय किसी घर का चिराग न बूझे।ये बच्चे खुद भी *सड़क सुरक्षा* नियमों के प्रति जागरूक हों और अपने अभिभावकों को भी जागरूक करें।इसी क्रम में *टीम वरदान* आज शाहपुर स्थित रेडरोज पब्लिक स्कूल पहुंची और वहां हजारों बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी।प्राचार्य विमल कुमार ने *टीम वरदान का गर्मजोशी से स्वागत किया।तत्पश्चात शर्मिला वर्मा , पंकज लोचन, अभिषेक तिवारी , मयूरेश द्विवेदी , काश्मीरी टोप्पो आदि वक्ताओं ने *सड़क सुरक्षा* नियमों की जानकारी दी।संध्या अग्रवाल ने *सड़क सुरक्षा गीत* गाया और ट्रैफिक प्रभारी शमाल अहमद सर ने सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर दंड के प्रावधान पर जानकारी साझा की।साथ ही बच्चों से आग्रह किया कि सही उम्र से पहले गाड़ी लेकर सड़कों पर कदापि न उतरें। *टीम वरदान* के इस अहम और नेक कार्य में तमाम स्कूल प्रबंधनों का महत्वपूर्ण योगदान है , जिसके लिए यह टीम उनका हार्दिक आभार व्यक्त करती है I
Tags
पलामू