शिक्षा व स्वास्थ्य के सामंजस्य से पलामू को मिलेगी दिशा : अविनाश देव | Health camp organise


संत मरियम स्कूल ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, जिले के कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने की शिरकत

पलामू : स्थानीय रेडमा स्थित ग्रैंड जयश्री होटल में शनिवार को संत मरियम स्कूल द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पलामू प्रमंडल के कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने भाग लिया। संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव, प्राचार्य कुमार आदर्श, पलामू प्रमंडल के सुप्रसिद्ध फिजिशियन डॉ. राजीव नयन, ऑर्थो सर्जन प्रवीण सिद्धार्थ, ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. मुकेश कुमार सिन्हा, डेंटिस्ट डॉ. राजेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप-प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया, वहीं चेयरमैन श्री देव ने सभी चिकित्सकों को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। शिविर में संत मरियम स्कूल के सैकड़ों शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया और ईसीजी, बीपी, शुगर जैसी कई अन्य जांचें भी करवाईं। तत्पश्चात् सभी चिकित्सकों ने शिक्षकों को संबोधित किया और स्वास्थ्य से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।

उक्त मौके पर विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने कहा कि संत मरियम स्कूल सिर्फ़ शिक्षा के लिए ही समाज को समर्पित नहीं है, अपितु समाज हित के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने का प्रयास कर रहा है। आगे उन्होंने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा सुदृढ़ समाज की बुनियाद हैं। अतः इन दोनों को समन्वय के साथ कार्य करना, समाज हित में लाभप्रद होगा। शिविर में आए सभी चिकित्सकों को श्री देव ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपका सहयोग काफी सराहनीय रहा। मेरे इस पहल में आपका योगदान सार्थक रहा तो निश्चित रूप से पलामू में समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उप प्राचार्य एस. बी. साहा ने किया। उक्त मौके पर प्रवीण दुबे, समन्वयक अमरेंद्र कुमार, रिजवाना परवीन, रोशन राज, निकिता गुप्ता, विकास विश्वकर्मा, श्याम किशोर पांडेय समेत अन्य लोग सक्रिय रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने