प्रतिनिधि,मेदिनीनगर: प्रकृति के गोद में विराजमान पर्वत - पहाड़, नदी- झरना, पेड़- पौधे सब कुछ हमें सिर्फ जीवन जीने की कला ही नहीं सिखाती बल्कि यह सब हमारे जीवन के जड़ है और प्रकृति के द्वारा दिया हुआ इन्हीं सब बहुमूल्य रत्नों का सदुपयोग से हम स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवन का निर्वहन करते हैं, लेकिन जब मनुष्य स्वार्थ के खातिर जब पर्यावरण से खिलवाड़ करने लग जाता है तो प्रकृति अपना विकराल रूप धारण करती है, जिसके काल के गाल में समाने से हमे कोई नहीं बचा सकता और बचाएगा भी कौन क्योंकि धरती पर तमाम साइंस, तकनीक व धार्मिक मान्यताएं का प्रणेता ही प्रकृति है।
विदित हो की बीते कुछ दिनों से पृथ्वी पर बढ़ती तापमान को लेकर कई देशों में त्राहिमाम मचा हुआ है, कई जगहों पर तो हाई अलर्ट कर दिया गया है, उन्हें घर से निकलने की हिदायत की जा रही है जो की इन्हीं लिस्ट में मौजूद तापमान का पारा पलामू में भी पांव पसार चुका है, जिस पहल को लेकर संत मरियम आवासीय विद्यालय में अभिभावकों और छात्रों के बीच हजारों निशुल्क पौधा का वितरण किया गया । हालांकि संत मरियम कई वर्षों से निशुल्क पौधा वितरण का मुहिम चलाता रहा है लेकिन जब तक जन-जन के जहन में यह बात समझ में नहीं आएगी की पौधा कितना आवश्यक है हमारे जीवन के लिए तब तक यह मुहिम सार्थक साबित नहीं होगी । संत मरियम स्कूल प्रबंधन का प्रयास है की जन-जन तक के जहन में पर्यावरण संरक्षण के लहर उमड़े ताकि हम जनजीवन को स्वच्छ एवं सुरक्षित बना सके। मौके पर विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने पौधों का वितरण करते हुए कहा की ग्लोबल वार्मिंग यानी वैश्विक ताप का असर हमारे राज्य झारखंड में मई माह के आखरी में दिखा। विभिन्न स्रोतों से जो आंकड़ा उपलब्ध है उसमें वैश्विक ताप का मुख्य कारण है आधारभूत संरचना के निर्माण में कटते पेड़ उजड़ते जंगल। देश में विकास के नाम पर जो राष्ट्रीय राजमार्ग बन रहे हैं पहाड़ काट कर बड़े बड़े जो सुरंग बनाए जा रहे हैं इसके लिए बड़े पैमाने पर पेड़ काटे जा रहे हैं जंगल उजाड़े जा रहे हैं जिसका सीधा प्रभाव मौसम और पर्यावरण पर पड़ रहा है। इसका नतीजा है समय पर मॉनसून नहीं आ रहा है। पेड़ लगाने के नाम पर खानापूर्ति किया जा रहा है। आज पलामू जिले का हाल है कि आसमान से आग बरस रहा है 47 साल का रिकार्ड तोड दिया। इन विकट परिस्थितियों के मद्दे नजर संत मरियम विद्यालय परिवार व प्रबंधन ने ताप शोधक पौधा वितरण का ठोस निर्णय लिया है,जिसमें एक हजार कटहल का पौधा वितरण का लक्ष्य है। पर्यावरण संतुलन तथा धरती को हरा-भरा बनाए रखने के संकल्प सहित हजारो पौधों का निशुल्क वितरण किया। क्योंकि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग है यदि वृक्ष नहीं तो मानव जीवन की कल्पना असंभव है। अर्थात पर्यावरण असंतुलन की समस्या पर काबू पाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने की आवश्यकता है। इसी कड़ी में आवासीय विद्यालय में अध्यनरत बच्चों के ग्रीष्म अवकाश से पहले इन बच्चों को स्वाध्ययन के लिए होमवर्क के साथ-साथ सभी विद्यार्थियों को एक-एक पौधा भी भेंट किया गया ताकि वह अध्ययन के साथ-साथ पर्यावरण का भी संरक्षण कर सके। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कुमार आदर्श, छात्रावास अधीक्षक श्री उत्कर्ष देव, पूजा मैम,समन्वयक रौशन राज, रिजवाना परवीन ,विकास विश्वकर्मा, संगीत शिक्षक श्याम किशोर पांडे, ऋषि शर्मा, व अन्य शिक्षकों के साथ-साथ सैकड़ो बच्चे मौजूद थे।
Tags
पलामू