meeting with officiall: मतगणना को ले जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न पदाधिकारियों संग बैठक की, बैठक के पश्चात मतगणना स्थल का लिया जायजा, कई बिंदुओं पर पदाधिकारियों को किया निर्देशित


पलामू लोकसभा चुनाव 2024 के तहत मतगणना की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन ने सभी एआरओ व मतगणना से जुड़े अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों संग बैठक की।समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उन्होंने मतगणना को लेकर की जाने वाली तैयारियों के संबंध में पदाधिकारियों संग विचार-विमर्श किया।इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गयी।बैठक में मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था,मतगणना एजेंट एवं मतगणनाकर्मियों के लिए प्रवेश द्वार,बैरिकेटिंग,पार्किंग व्यवस्था,मतगणना कर्मियों के लिए पहचान पत्र सहित अन्य विषय पर विमर्श किया गया।उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना कक्ष के भीतर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट यथा- मोबाइल आदि लेने जाना पूर्ण प्रतिबंधित है,इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

गर्मी के मद्देनजर मतगणना स्थल पर होगा पानी का छिड़काव,पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश

बैठक में उपायुक्त श्री रंजन ने नगर आयुक्त को मतगणना स्थल पर समय-समय पर पानी का छिड़काव कराने की बात कही।इसके साथ ही मतगणना स्थल के अंदर व बाहर शौचालय की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये।उन्होंने नजारत उप समाहर्ता को मतगणना कार्य में लगे कर्मियों के लिये नाश्ता,लंच के साथ ही सत्तू व लस्सी की भी व्यवस्था करने की बात कही।बैठक समाप्ति के बाद निर्वाची पदाधिकारी - सह-उपायुक्त श्री रंजन ने मेदनीनगर स्थित जी.एल.ए कॉलेज,मतगणना केंद्र का दौरा किया।उन्होंने मतगणना कक्ष एवं मतगणना केंद्र परिसर में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इस दौरान पदाधिकारियों को   सुरक्षा,खाने की व्यवस्था,अनाउंसमेंट,निर्वाचन अभिकर्ताओं एंट्री सहित अन्य कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।उन्होंने काउंटिंग हॉल जहां मतों की गणना होगी उसका भी निरीक्षण कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।मौके पर अपर समाहर्ता,उप निर्वचन पदाधिकारी,एनडीसी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने