पलामू में हत्यारे पति ने अपनी पत्नी के गले पर टांगी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला पलामू जिले के नौडीहा बाजार क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत के महुआरी गांव का है.
घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. इसके बाद बुधवार की शाम बसंत भुइयाँ नशे की हालत में घर पहुंचा. इसके बाद पति-पत्नी के बीच विवाद और बढ़ गया. फिर क्या था गुस्से में आकर बसंत ने अपनी पत्नी की गर्दन पर टांगी से वार कर दिया.घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.
हत्यारा पति गिरफ़्तार
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने इस मामले में बताया है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था इसके बाद गुस्से में आकर पति ने पत्नी की गर्दन पर टांगी से वार कर दिया. फ़िलहाल पुलिस इस पूरे मामले में पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
Tags
पलामू