पलामू प्रमंडल के प्रसिद्ध ज्वेलरी शोरूम में से एक सोना महल अपने ग्राहकों के लिए अनोखा ऑफर के साथ मुफ्त सोना देने का वादा कर रही है। सोना महल के संचालन संतोष सोनी एवं धनंजय सोनी का कहना है कि काफी दिनों से ग्राहक सोना महल के ऑफर का इंतजार कर रहे थे उसी के फल स्वरुप पांडे कंपलेक्स थाना रोड स्थित सोना महल में 5 जुलाई से 20 जुलाई तक भव्य ज्वेलरी प्रदर्शनी रखी गई है, जिसमें मुंबई, दिल्ली राजकोट, अहमदाबाद, दुबई तक के सोने,चांदी एवं हीरे के गहने उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक 10 ग्राम सोने की खरीदारी पर ग्राहकों को 0.500 मिली ग्राम सोना एवं प्रत्येक 20 ग्राम सोने की खरीदारी पर 1 ग्राम सोना ग्राहकों को मुफ्त में उपलब्ध होगी। प्रदर्शनी में लाइटवेट ज्वेलरी को विशेष रूप से प्रकाशित की गई है जिसमें कम से कम वजन में ज्यादा से ज्यादा फैलाव वाली ज्वेलरी उपलब्ध होगी। धनंजय सोनी ने बताया कि इस ऑफर का लाभ पलामू के विभिन्न प्रखंडों के ग्राहक को मिलेगा।
Tags
पलामू