पलामू, प्रतिनिधि : नगर भवन में संत मरियम विद्यालय की आगामी अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण शिक्षक–अभिभावक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के परीक्षा तनाव को कम करना और बेहतर प्रदर्शन के लिए अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच प्रभावी संवाद स्थापित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव, प्राचार्य कुमार आदर्श, उप प्राचार्य एस. बी. साहा, प्रवीण दुबे एवं अन्य शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप-प्रज्ज्वलन से की गई।
इस अवसर पर विशेष रूप से बच्चों की प्रगति, व्यवहार और शैक्षणिक उन्नति पर चर्चा की गई। साथ ही, पिछले शैक्षणिक वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 32 मेधावी छात्रों को कुल 2.5 लाख रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान कर सम्मानित किया गया। विदित हो कि जिन छात्रों ने अपनी कक्षा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए, उन्हें 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप, 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 50 प्रतिशत तथा 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 25 प्रतिशत स्कॉलरशिप दिया गया।
मौके पर विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने अपने संबोधन में स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल अकादमिक उत्कृष्टता ही नहीं, बल्कि छात्रों में अनुशासन, नैतिक मूल्यों और आत्मविश्वास का विकास करना भी है। शिक्षक और अभिभावक मिलकर ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को परीक्षा की तैयारी में बिना किसी दबाव के अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित करें।
प्राचार्य कुमार आदर्श ने कहा कि छात्रों की सफलता में शिक्षकों एवं अभिभावकों की भूमिका समान रूप से महत्वपूर्ण होती है। इस संवाद का उद्देश्य यही सुनिश्चित करना है कि हम सब मिलकर बच्चों के लिए सकारात्मक और तनाव-मुक्त वातावरण बना सकें। संवाद के दौरान, शिक्षकों ने अभिभावकों से प्रभावी अध्ययन तकनीक, समय प्रबंधन और बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने जैसे विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर समन्वयक अमरेंद्र कुमार, एकता सहाय, निकिता गुप्ता, प्रशिक्षक विकास विश्वकर्मा, श्याम किशोर पांडेय समेत कई अन्य शिक्षक सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।