पलामू, प्रतिनिधि : झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की पलामू जिला इकाई की आम सभा रविवार, 7 सितंबर को सर्किट हाउस में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा के साथ-साथ भावी कार्ययोजना पर भी चर्चा की जाएगी।
आम सभा के बाद “वर्तमान समय में सकारात्मक पत्रकारिता” विषय पर विशेष परिचर्चा का आयोजन होगा। परिचर्चा में पत्रकारिता जगत की चुनौतियों और समाजहित में उसकी भूमिका पर विचार विमर्श किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पलामू जोन के डीआईजी नौशाद आलम होंगे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मेदिनीनगर नगर निगम की प्रथम महापौर अरुणा शंकर और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरणविद् कौशल किशोर जायसवाल मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संत मरियम स्कूल के निदेशक एवं झारखंड सरकार के माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव होंगे। वे सकारात्मक पत्रकारिता की दिशा में सार्थक पहल और उसकी आवश्यकता पर प्रकाश डालेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमरकांत करेंगे। वहीं पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कुमार कौशलेंद्र और महासचिव नौशाद आलम की उपस्थिति विशेष महत्व रखेगी। संगठन के पदाधिकारियों और जिलेभर के पत्रकार बड़ी संख्या में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लेंगे।
आयोजकों का कहना है कि वर्तमान समय में पत्रकारिता की जिम्मेदारियां पहले से कहीं अधिक बढ़ गई हैं। डिजिटल माध्यमों और त्वरित सूचना तंत्र के बीच समाज को सटीक और सकारात्मक खबरें उपलब्ध कराना ही पत्रकारों का मुख्य कर्तव्य है। इसी उद्देश्य से यह परिचर्चा आयोजित की जा रही है ताकि पत्रकारों को नई सोच और दिशा मिल सके।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोजन समिति का मानना है कि इस परिचर्चा से पत्रकारों को सार्थक विमर्श का अवसर मिलेगा और आम जनता के बीच पत्रकारिता की साख मजबूत होगी।
Tags
पलामू