शिक्षक हैं समाज की नींव, उनके आदर्श से बनता है भविष्य : अविनाश देव | Cultural Program on Teachers Day


पलामू, प्रतिनिधि :
शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर संत मरियम स्कूल द्वारा मेदिनीनगर नगर भवन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन श्री अविनाश देव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर और केक काटकर की गई। इसके पश्चात छात्रों ने नृत्य, कविता पाठ, गीत-संगीत और भाषण के माध्यम से शिक्षकों के प्रति अपने स्नेह और सम्मान को अभिव्यक्त किया।

चेयरमैन श्री अविनाश देव ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक केवल किताबों का ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि वे बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज की शिक्षा प्रणाली में तकनीकी विकास के साथ-साथ नैतिक शिक्षा को भी प्राथमिकता देनी चाहिए। शिक्षक समाज की नींव हैं, जिनके आदर्श से समाज का उज्ज्वल भविष्य बनता है।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य कुमार आदर्श, छात्रावास अधीक्षक उत्कर्ष देव, उप प्राचार्य एस. बी. साहा, किड्स स्कूल के निदेशक आनंद कुमार, समन्वयक अमरेंद्र कुमार, रिजवाना परवीन, रोशन राज, एकता सहाय, निकिता गुप्ता, प्रशिक्षक विकास विश्वकर्मा, श्याम किशोर पांडे सहित शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समर्पित एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए कई शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।

शिक्षकों को धन्यवाद-ज्ञापन प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया गया। यह आयोजन न केवल एक सांस्कृतिक उत्सव बना, बल्कि प्रेरणा का सशक्त स्रोत बनकर उपस्थित सभी लोगों के दिलों को छू गया। शिक्षक दिवस ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि शिक्षक समाज के प्रखर मार्गदर्शक हैं, जिनके बिना सभ्य समाज की कल्पना भी असंभव है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने