दलित गरीबों के भूदान की अवैध कब्जे वाली जमीन को दबंगों के कब्जा से मुक्त करें पलामू डीसी : रुचिर | Police nexus on Dalits land


भुदान के दलितों के जमीन पर पुलिसिया गठजोड़ से सामंती कर रहे कब्जा

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की आम सभा ग्राम किनी में रामेश्वर भूइंया की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वप्रथम ग्रामीणों की जन समस्याओं से भाजपा जिला सचिव सा डाल्टनगंज विस के पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी अवगत हुआ। मौके पर कलिंदा देवी ने कहा कि हम गरीबों को दीप नारायण चौरसिया और कुछ चौरसिया परिवार के लोग घर से उजाड़ने में लगे हुए और चैनपुर थाना प्रभारी भी इन्हीं लोगों का सहयोग कर रहा है। मौके पर जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि चैनपुर अंचल के अंतर्गत दलित भूमिहीन गरीब परिवारों को जो लोग भूदान से प्राप्त जमीन में घर बना कर रह रहे हैं उन लोगों को घर से उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है यहां तक की प्रधानमंत्री आवास योजना से बने घर में भी चौरसिया परिवार के लोग ताला लगा दिए हैं। भूदान के जमीन पर भी यह लोग कब्जा कर रहे हैं और जिला प्रशासन एवं भाजपा के विधायक मौन होकर के दलितों के जमीन पर कब्जा करवा रहे हैं। एवं दूसरी ओर गरीब के बेटा बनने का नाटक करते हैं।उनके इस मंसुबे को कम्युनिस्ट पार्टी कभी पूरा नहीं होने देगी। पलामू उपायुक्त इस भूमि की मापी कराकर चौरसिया परिवार के कब्जे से अतिक्रमण मुक्त करवाए। अन्यथा सैकड़ो लोगों के साथ लेकर के उपायुक्त के समक्ष डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन किया जाएगा। आमसभा को संबोधित करते हुए नौजवान संघ के जिला सचिव अभय कुमार भूइंया ने कहा कि पलामू जिला में अभी भी दलित सुरक्षित नहीं है उनके ऊपर जुल्म एवं शोषण किया जा रहा है लेकिन भाजपा के सांसद और विधायक मौन व्रत धारण किए हुए हैं कम्युनिस्ट पार्टी उनके दल के रूप में हमेशा खड़ी रहेगी। आमसभा में नसीम राइन, सोनू अहमद ,राहुल कुमार तिवारी, अनुज दुबे, ज्ञान प्रकाश, वर्षा कुमारी , मुकेश ओझा सहित कई लोगों ने सभा को संबोधित किया। सभा मेंरामेश्वर राम, गिरजा राम, अखिलेश सिंह, सुदेश्वर सिंह, अरविंद राज, कुनिल राम, वर्षा कुमारी, कमरू आलम, मुनि देवी, संजय रवि कलिंदा देवी, प्रेमचंद राम, उषा देवी, उपेंद्र सिंह, अनीता देवी, सीमा देवी साजिद बीबी रीता देवी, ललिता देवी, संयोगा देवी शाहिद 50 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया अंत में सर्वसम्मति से गिरजा राम को शाखा सचिव और सहायक सचिव रामेश्वर राम  एवं मुन्नी देवी को सहायक सचिव बनाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने