खेल के मैदान से तय होता है सत्ता का सिंहासन : अविनाश देव | Football tournament final match


पलामू, प्रतिनिधि :
चैनपुर प्रखंड के हरिनामाड़ हाईस्कूल के मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुआ। सतबरवा बनाम बिरसानगर के बीच मैच खेला गया जहां टीम कांटे का टक्कर दिया और मैच बराबर बराबर मुकाबला पर रहा। पैनाल्टी दिया गया जिसमें मैच और भी रोमांटिक दौर से गुजरा और फिर बराबर पर टिक गया। मुकाबला इतना शानदार खिलाड़ी इतना जानदार की दर्शक हल्फा मचाता रहा। बड़ी ही कठिन हालत में सतबरवा की टीम जीत हासिल किया और विजेता का ट्रॉफी लिया।

ग्राउंड पर पहुंचते ही शहीद नीलांबर पीताम्बर फुटबॉल टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किए,फूलमाला देकर मंच पर आसीन कराए और अंग वस्त्र पुष्पगुच्छ से सम्मानित किए।

ट्रॉफी के साथ खेल के मैदान का भ्रमण करते दर्शकों का अभिवादन स्वीकारे और सेंटर पहुंच कर दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए। जोरदार किक मारते हुए गेंद को हवा में उछाल कर खेल की शुरुआत किए। हजारों दर्शकों ने मैच का लुत्फ़ उठाया और गांव की खेल फुटबॉल को एक बार फिर साबित किया कि सब खेलों की यह महारानी है फुटबॉल। 

दर्शकों खिलाड़ियों को संबोधित करते हमने कहा यह नीलांबर पीताम्बर की धरती है भगवान बिरसा की माटी है यहां से मरांग गोमके सरीखे अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी पैदा किया है। आज भी खेल की दुनिया में भारत के प्रतिनिधित्व झारखंड के खिलाड़ी कर रहे हैं। पलामू के प्रतिभा बहुत ही लाजवाब है जहां इंटरनेशनल खिलाड़ी इस वर्ष ही खेल कर गए हैं। आप पूरी ईमानदारी और खेल भावना से अगर खेले तो भारत का इतिहास है खेल के मैदान से सत्ता के सिंहासन पर खिलाड़ी आसीन हुआ है। खेल का मैदान वह जगह है जहां भारतीय संविधान अक्षरशः लागू होता है।

धर्मनिरपेक्षता,एकता,अखंडता,समता, बंधुता,न्याय और लोकतंत्र का परचम लहरता है। प्रतिष्ठा का अवसर प्रदान करता है। अगर खिलाड़ी ड्रग्स के दाग को धोने में कामयाब हो गए तो वह दिन दूर नहीं जब आप सत्ता के गलियारे में चहलकदमी करेंगे और लोग बोलेंगे युवा जोश जिंदाबाद। सरकार से भी हमारी गुजारिश रहेगी,भारत गांवों का देश है   और आज भी कृषि आधारित अर्थव्यवस्था है गांव के प्रतिभा को प्लेटफॉर्म मिले इसके लिए और सघन खेल के मैदान की जरूरत है जो है उसे दुरुस्त और संसाधन संपन्न करने की जरूरत है। बेहतर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और प्रोत्साहन स्वरूप नौकरी की हम उम्मीद करते हैं। सुखद और सफल टूर्नामेंट के लिए कमिटी के सभी सदस्यों को हार्दिक शुक्रिया। हम भरोसा देते है हर संभव सहयोग के लिए आपके साथ हमेशा खड़े रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक प्रदीप नारायण, अमित सिंह , समाजसेवी संतोष चौधरी,अध्यक्ष लालजी चौधरी,मुख्य संयोजक कामता प्रसाद यादव,उपाध्यक्ष उदित चौधरी,कॉमेंटेटर अभिजीत यादव,रेफरी मुन्ना तिवारी,नागेंद्र तिवारी,लालू चौधरी,वीरेंद्र चौधरी,ज्योतिष शर्मा,अभिषेक तिवारी,अमित चौधरी,राजकुमार चौधरी,अमित सिंह,प्रदीप नारायण,सुनील यादव,त्रिपुरारी प्रजापति जिनकी टूर्नामेंट में अग्रणी भूमिका रही और अपने पुरखा  नीलांबर पीताम्बर के शहादत को खेल के मैदान से श्रद्धांजलि देने का काम किए इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। आपके उज्ज्वल भविष्य की हम कामना करते हैं आगे बढ़ें युवाओं के भविष्य गढ़े।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने