भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डालटेनगंज विस के पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने कर्मा पर्व के अवसर पर पलामू वासियों सहित झारखंड वासियों एवं संपूर्ण देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दिया है। कर्मा के अवसर पर वे आज चिंयाकी,चुकरू,रबदा एवं जोरकट में आम अवाम के साथ पर्व मनाया। और सर्वप्रथम पलामू जिला में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में मारे गए दोनों जवानों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्री तिवारी ने कहा कि प्रकृति का पर्व कर्मा एक महत्वपूर्ण पर्व है जिसमें मानव जाति के साथ-साथ पेड़ पौधे के भी रक्षा का संकल्प लिया जाता है और यह परंपरा आज बरसों से चली आ रही है जरूरत है इसको और सुदृढ़ तरफ तरीके से मनाकर निभाने की। मौके पर जिला सचिव तिवारी उमेश सिंह चेरो एवं अन्य साथियों के साथ मांदर के थाप पर थिरकते नजर आए। उमेश सिंह चेरो ने कहा कि इस त्यौहार में आपसी भाईचारा एवं प्रेम बढ़ता है इस अवसर पर अभय कुमार भूइंया ने कहा कि झारखंड किया पर्व और लोक संस्कृति अपने आप में एक महान है नसीम राइन, सोनू अहमद, करीमन पासवान,सनि सिंह,फोटो सिंह, सबिता देवी सहित कई लोग थे।
Tags
पलामू