पलामू पुलिस मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर रोक लगाने हेतु लगातार सघन अभियान चला रही है | Buying and selling of narcotic


पलामू : वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार शहर में मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 24.08.2025 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाईकिल (संख्या JH03Y-5210) से शाहपुर पुल होते हुए डालटनगंज शहर की ओर आ रहे हैं, जो अपने पास मादक पदार्थ रखे हुए हैं और उसकी खरीद-बिक्री करने वाले हैं।

सूचना के सत्यापन एवं छापामारी हेतु गठित पुलिस दल ने सद्दीक चौक के पास निगरानी शुरू की। समय लगभग 13:30 बजे दो संदिग्ध युवक मोटरसाईकिल से आते हुए दिखे। पुलिस दल को देखकर दोनों भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया गया।

तलाशी के क्रम में बरामद

1. लगभग 16 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर।
2. दो स्मार्ट मोबाइल फोन
3. एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाईकिल (JH03Y-5210) बरामद किया गया।


गिरफ्तार युवकों की पहचान इस प्रकार है –

1. राकेश कुमार उर्फ नेपाली, उम्र 35 वर्ष, पिता – गोपाल राम, पता – जेलहाता, थाना – शहर, जिला – पलामू।
2. राहुल कुमार, उम्र 27 वर्ष, पिता – गोविन्द राम, पता – जेलहाता, थाना – शहर, जिला – पलामू।

दोनों अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार किया है तथा इनके पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहे हैं।

छापामारी दल के सदस्य –

1. अंचलाधिकारी श्री अमरदीप सिंह बलहौत्रा, सदर अंचल, पलामू
2. स0अ0न0 इन्द्रदेव पासवान, प्रभारी टी0ओ0पी0-01
3. आरक्षी – राकेश कुमार सिंह
4. आरक्षी – रोहित कुमार
5. आरक्षी – इसरार अहमद
6. आरक्षी – अंचन राम

पलामू पुलिस मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर रोक लगाने हेतु लगातार सघन अभियान चला रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने