शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर डीसी गंभीर,स्वयं चैनपुर केजीबीवी का किया निरीक्षण,अन्य पदाधिकारियों ने उसी वक्त दूसरे विद्यालयों का किया निरीक्षण | Inspected school


पलामू जिले के सभी प्रकार के सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन,मिड डे मील की गुणवत्ता समेत छात्र-छात्राओं उपस्थिती आदि की व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर डीसी समीरा एस गंभीर है।इसी लेकर उन्होंने शनिवार को जिले के वरीय पदाधिकारियों संग चैनपुर के कई स्कूलों का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत निरीक्षण किया।सर्वप्रथम डीसी,डीडीसी समेत सभी वरीय पदाधिकारी सुबह 10 बजे चैनपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे।इसके बाद डीसी ने सभी पदाधिकारी को निरीक्षण हेतु अलग-अलग विद्यालय अलॉट किया तत्पश्चात निरीक्षण प्रारंभ हुआ।

डीसी व डीडीसी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण

डीसी ने स्वयं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय,चैनपुर का निरीक्षण किया।वहीं अपर समाहर्ता ने राजकीय कृत उच्च विद्यालय, महुगांव,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने नव सृजित प्राथमिक विद्यालय सेमरटांड़,जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने राजकीयकृत कन्या प्राथमिक विद्यालय सलतुआ, हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी ने राजकीयकृत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय,सलतुआ,छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी ने सदगुरु प्रताप हरि उच्च विद्यालय,सदर एसडीएम ने राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय चैनपुर,डीआरडीए निदेशक ने राजकीयकृत उच्च विद्यालय,चांदो,सहायक समाहर्ता ने प्राथमिक विद्यालय,सलतुआ का निरीक्षण किया।इस दौरान संबंधित विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था और गुणवत्ता,आवासीय सुविधा,भोजन एवं पोषण,स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, वित्तीय प्रबंधन,भौतिक ढांचा एवं सुविधाएं मिड डे मील की गुणवत्ता, शैक्षणिक सामग्री और पुस्तकें, विद्यार्थियों के प्रगति और उपस्थिति पर जांच किया गया।

निरीक्षण के दौरान विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा निम्न बिंदुओं पर किया गया जांच

शनिवार को स्कूलों में किये गये निरीक्षण के जांच दल में शामिल पदाधिकारियों को निरीक्षण हेतु अलग-अलग स्कूल अलॉट किया गया था।इस दौरान उनके द्वारा  संबंधित तिथि को उपस्थित छात्रों की संख्या,कक्षा शिक्षण का अवलोकन,रिक्त शिक्षकों की संख्या, होमवर्क और मूल्यांकन की स्थिति, पिछले सत्र एवं वर्तमान सत्र में ड्रॉप आउट की अद्यतन स्थिति,छात्रावास भवन की स्थिति,प्रति कमरे में छात्रों की संख्या,पेयजल एवं स्वच्छता की सुविधा,सीसीटीवी,दैनिक भोजन मेन्यू और पोषण गुणवत्ता,रसोइयों की संख्या,प्राथमिक चिकित्सा किट और नर्स की उपलब्धता खेलकूद सुविधा,पीटीएम के डेट की जांच, चाहरदीवारी का स्टेटस,बिजली एवं पंखा,लाइब्रेरी की स्थिति,खेल सामग्री की उपलब्धता यूनिफॉर्म और छात्रवृत्ति का वितरण आदि विषय पर जांच किया गया।

निरीक्षण के पश्चात डीसी ने चैनपुर ब्लॉक में सभी पदाधिकारियों संग बैठक कर निरीक्षण के रिपोर्ट की समीक्षा की

निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त समीरा एस द्वारा चैनपुर ब्लॉक में निरीक्षण करने वाले सभी पदाधिकारी संग बैठक किया गया।इस दौरान सभी स्कूलों के निरीक्षण प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी।समीक्षा में पाया गया कि कई विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति के विरुद्ध मिडडे मिल का बिल अधिक है।केजीबीवी में भी कुछ इसी तरह का मामला प्रकाश में आया।वहीं कुछ विद्यालयों में फर्नीचर की कमी बतायी गयी।डीसी ने अन्य कई बिंदुओं पर निरीक्षण रिपोर्ट की गहराई से अवलोकन किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने