एम.के. डी.ए.वी. का छात्र हुआ सम्मानित |The winning student was awarded the


पलामू :  10 जुलाई 2025 को एम. के. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज में इंग्लिश ओलिंपियाड 2025 के विजेता छात्र को सम्मानित किया गया| डी.ए.वी. क्षमता संवर्धन केंद्र नई दिल्ली , द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इंग्लिश ओलिंपियाड 2025 में एम. के. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज के नवम ' ब ' के छात्र मोइनुद्दीन खान सुपुत्र स्वर्गीय मोहम्मद ताजुद्दीन खान ने 83% अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया । आज विद्यालय की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में मोइनुद्दीन खान को विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री आलोक कुमार ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । 

छात्रों को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य श्री आलोक कुमार ने कहा कि इस विद्यालय के छात्र पठन-पाठन के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी शानदार प्रदर्शन करते हैं । विद्यालय में उन्हें हर तरह का सहयोग , वातावरण व मंच प्रदान किया जाता है । उन्होंने मोइनुद्दीन खान एवं उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामना दी इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री सी . एस . पांडे , श्री नीरज श्रीवास्तव , श्री ए. के . पांडे , श्री कन्हैया राय, श्री तुसार घोष , श्री नीरज सिन्हा, श्री अन्नत पाठक , श्री विक्रम राय उपस्थित थे । मंच संचालन शिक्षक श्री जितेंद्र तिवारी ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने