पलामू : नगर निगम क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नगर निगम और पाइपलाइन बिछा रही कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सड़कों की दुर्दशा के लिए दोनों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए कड़े शब्दों में नाराजगी जाहिर की है। श्री सिन्हा ने कहा कि, “पाइपलाइन बिछाने के नाम पर नगर निगम क्षेत्र की कई सड़कों और गलियों को बुरी तरह से तोड़ दिया गया है। मानसून की बारिश ने स्थिति और भी विकट बना दी है। जगह-जगह कीचड़ जमा है, जिससे स्कूली बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और आम लोगों को चलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि कई मोहल्लों में तो हालात ऐसे हैं कि मोटरसाइकिल तक सही से नहीं चल पा रही। यह स्पष्ट रूप से कांट्रेक्टर की लापरवाही और नगर निगम की अनदेखी का नतीजा है। झामुमो अध्यक्ष ने नगर निगम से मांग की है कि वे अविलंब सभी सड़कों की मरम्मत कर उन्हें चालू हालत में लाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो झामुमो जिम्मेदार पदाधिकारियों की शिकायत उच्च-स्तर पर करेगी। उन्होंने कहा कि मैं जनता के हित में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करूंगा। हमारी मांग है कि सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त कर चलने के लायक बनाया जाए।" स्थानीय नागरिकों का भी कहना है कि बरसात में खराब सड़कों के कारण दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दैनिक जीवन में इससे काफी कठिनाई आ रही है। पाइपलाइन बिछाने के नाम पर रोड को तोड़ दिया गया है और उसकी मरम्मत भी नहीं की है, स्थिति जिसके वजह से भयावह हो गई है।
जर्जर सड़क और गलियों को जल्द दुरुस्त करे निगम: राजेंद्र सिन्हा |Dilapidated road of municipal corporation area
byDhananjay Tiwari
-
0