शूटिंग रेंज की स्थापना से युवाओं के प्रशिक्षण में मिलेगी लाभ : अविनाश देव |Rifle Shooting Association at Mati Kala Board Office


माटी कला बोर्ड कार्यालय में राइफल शूटिंग संघ की बैठक, शूटिंग रेंज पर विमर्श

पलामू जिला राइफल शूटिंग संघ द्वारा 9 जुलाई को लता मंगेशकर चौक, माटी कला बोर्ड कार्यालय में राइफल शूटिंग संघ के द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य पलामू जिले में राइफल शूटिंग रेंज की स्थापना हेतु ठोस रणनीति बनाना था।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री अविनाश देव ने की।
उन्होंने कहा कि यदि जिले में शूटिंग रेंज की स्थापना होती है, तो यहां के युवाओं को उचित प्रशिक्षण, अभ्यास और प्रतियोगिताओं की तैयारी का अवसर मिलेगा। इससे पलामू के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे।
श्री देव स्वयं एक अनुभवी खेलप्रेमी हैं, जो वर्षों से पलामू में शूटिंग खेल को मजबूती प्रदान करने के लिए सक्रिय हैं।

जिला सचिव श्री सुमित वर्मन ने कहा कि पलामू, विशेषकर मेदिनीनगर में राइफल शूटिंग क्लब की अत्यंत आवश्यकता है। वर्तमान में इच्छुक युवाओं को अभ्यास के लिए बाहर जाना पड़ता है, जो समय और संसाधनों की दृष्टि से चुनौतीपूर्ण है। यदि शहर में शूटिंग क्लब एवं रेंज की स्थापना होती है, तो यह स्थानीय युवाओं के लिए सुनहरा अवसर होगा।

बैठक में उपस्थित अन्य प्रमुख सदस्य थे –
आनंद कुमार, अमरेश मेहता, ओम नाथ तिवारी, लालन प्रजापति, शोभा प्रजापति सहित कई खेलप्रेमी, जिन्होंने अपने-अपने विचार साझा करते हुए शूटिंग रेंज की आवश्यकता पर बल दिया।

जिला उपाध्यक्ष श्री गुरविर सिंह एवं संरक्षक श्री बृजेश शुक्ला स्वयं उपस्थित नहीं हो सके, परंतु फोन के माध्यम से दोनों ने अपने संदेश भेजे।
श्री गुरविर सिंह ने कहा कि पलामू के युवाओं में अपार प्रतिभा है और उन्हें सही मंच प्रदान करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
वहीं श्री बृजेश शुक्ला ने कहा कि यह समय है जब जिले में खेल अधोसंरचना को मजबूत किया जाए। उन्होंने शूटिंग रेंज की स्थापना को खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक ठोस कदम बताया।

संघ ने यह भी संकल्प लिया कि आने वाले समय में राइफल शूटिंग को केवल शहरों तक सीमित न रखकर गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा, ताकि हर वर्ग के प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल सके।

पलामू जिला राइफल शूटिंग संघ का यह प्रयास न केवल जिले में खेल संस्कृति को मजबूत करेगा, बल्कि पलामू को राज्य स्तर पर खेल मानचित्र में एक नई पहचान भी दिलाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने