झारखण्ड आन्दोलनकारी संघर्ष मोर्चा का समिक्षात्मक बैठक सम्पन्न | Jharkhand Andolan Sangharsh Morcha


झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा का प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन व राजा मेदनीराय तीरंदाज एकेडमी के द्वारा आहुत सम्मान समारोह की समिक्षात्मक बैठक जिला अध्यक्ष दाऊद केरकेट्टा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में राजा मेदनीराय तीरंदाज एकेडमी के प्रशिक्षको द्वारा आयोजित तिरंदाजी कराटे मार्शल आर्ट्स स्केटिंग व नित्य नाटिका की प्रस्तुति को जनता ने काफी सराहनीय प्रयास बताया व   साथ ही रास्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय 27 विजेताओं को सम्मानित करना व कार्यक्रम मे प्रतिभागियों को सम्मानित करना जिला के छात्र छात्राओं को खेल के प्रति मनोबल का संचार हुआ। राजा मेदनीराय स्पोर्ट्स अवार्ड से नवाजा जाना महापुरुष के सम्मान बढाने के साथ बच्चे के अन्दर खेल के प्रति आकर्षण पैदा करना है। इस आयोजन के लिए शाहिन संतोष कुमार सिकेन्द्र प्रजापति दिपक गुप्ता संतन कुमार रंजन कुमार अभिशेख कुमार आशुतोष पाण्डेय अमित प्रजापति समशेर अन्सारी प्रशिक्षक को भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
कार्यकर्ता सम्मेलन में आन्दोलनकारियो की उपस्थिति समान्य थी। 500 से 1000 तक आन्दोलनकारीयो की और बेहतर उपस्थित करायी जा सकती है। तिरंदाज एकेडमी के संरक्षक अविनाश देव की भूमिका प्रशंसनीय रहा।
आन्दोलनकारीयो से बच्चों को सम्मानित कराना बेहतर कदम रहा। हमारे संस्थापक प्रधान महासचिव पुष्कर महतो की भूमिका को सराहा गया। मुरारी पाण्डेय को केन्द्रीय सचिव बनाये जाने पर लोगो ने बधाई दी।कार्यक्रम के सफल आयोजन मे सत मरियम स्कूल व ग्रिन वैली इन्टरनेशनल स्कूल की भुमिका सराहनीय रही। अन्त मे कराटे के माध्यम से महिलाओं व छात्र छात्राओं को शेल्फ डिफेंस ( आत्म रक्षा) का प्रशिक्षण शिविर व तिरंदाजी का प्रशिक्षण शिविर जल्द ही चलानी किला शाहपुर मे मे लगाया जाएगा जिसमे 150 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बैठक में केंद्रीय संयोजक सतीश कुमार जिला अध्यक्ष दाऊद केरकेट्टा बिजय चौरसिया नरेश यादव पुनिया टोपनो प्रदीप सिन्हा गणेश रवि वृज नन्दन सिह बसंत हेमरम राजु कुमार प्रजापति शंखनाथ सिंह चेरो व बाल किशुन उरांव शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने