पलामू उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में शनिवार को बाल श्रम उन्मुलन को लेकर गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक एतवारी महतो से विगत जून माह में श्रम उन्मुलन को लेकर किये गये कार्यो की जानकारी ली,बताया गया कि जून माह में कुल 9 बाल श्रमिकों को बाल श्रम से विमुक्त किया गया है। इस दौरान संबंधित नियोजक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है।उपायुक्त ने विमुक्त किये गये सभी बाल श्रमिकों को सीडब्लूसी के समझ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने व स्कूल में एडमिशन कराने की बात कही।वहीं ये सभी बच्चे दोबारा अपने कार्यों में न लौट जाये यह भी सुनिश्चित करने की बात कही।इसी क्रम में उन्होंने डीईओ से पूर्व में विमुक्त हुए बच्चों का फॉलोअप रखने की बात कही।बैठक में उपायुक्त ने जुलाई माह में होने वाले छापेमारी को औचक रूप से किये जाने को लेकर निर्देशित किया।इस दौरान ढाबा,लाइन होटल,ईंट भट्ठा,गैरेज,वाशिंग सेंटर आदि में छापेमारी चलाने हेतु निर्देशित किया गया।उपायुक्त ने निर्देशित किया कि जो नियोजक अपने प्रतिष्ठान में 14 वर्ष के कम उम्र के बाल श्रमिक को नियोजित करते है,उनके विरूद्ध बाल एवं अल्प व्यस्क श्रमिक (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए 20,000-20,000 रूपये प्रति बाल श्रमिक जुर्माना के रूप वसूली किया जाय।वहीं विमुक्त बाल श्रमिक की ट्रैकिंग तथा पुर्नवासन के लिये मानक कार्य पद्धति के अनुसार कार्य किये जाने का निदेश दिया।
उपायुक्त ने लोगों से श्रम उन्मूलन अभियान को सफल बनाने की अपील की,कहीं भी बाल श्रम होते देखें तो जिला प्रशासन को सूचना देने की अपील
जिले के उपायुक्त ने आमजनों से भी जिले को बाल श्रम से मुक्त करने को लेकर सहयोग करने की अपील की है।उन्होंने कहा कि यदि आपको होटलों,ढाबों,ईंट भट्टों या अन्य स्थानों पर कहीं भी कोई बाल श्रम उन्मूलन होता दिखे तो डीसी पलामू के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सूचना दे सकते हैं साथ ही पलामू के चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं राज्य हेल्पलाइन नंबर 18003456526 पर भी सूचना दी जा सकती है।
बैठक में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन,जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रतिनिधि, श्रम अधीक्षक एतवारी महतो,जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश,प्रभारी जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य समेत अन्य उपस्थित रहे।
Tags
पलामू