झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में पाट्री का झंडा प्रदेश महासचिव मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा ध्वजारोहण कर एवं राजद के वयोवृद्ध राजकिशोर यादव द्वारा केक काटकर नये संकल्प के साथ 29वा स्थापना दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज के दिन पांच जुलाई 1997 को जनता के हित में, गरीबों, वचितों, शोषितों, युवाओं एवं किसानों के साथ हो रहे जुल्मों के देखते हुए, 17 सांसद एवं आठ राज्यसभा सांसद सदस्यों के साथ मिलकर राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया गया। राजद को आज दो खुशी मिली है पहला आज ही दिन राष्ट्रीय जनता दल को 13 वा राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में आदरणीय लालू प्रसाद जी का ताज 👑पोशी होना और दुसरी खुशी राजद का 29 वा स्थापना दिवस। पाण्डेय ने कहा कि लालू प्रसाद शुरू से बोलते आ रहें हैं कि हमारी पार्टी दो पहिये पर चलती आ रही है, समाजीक न्याय एवं सांप्रदायिक सद्भाव दोनों मुद्दों पर 28 बर्षो से लेकर आज तक समझौता नहीं किये,यही राष्ट्रीय जनता दल पार्टी की ताकत और पूंजी है।
साथ ही साथ कार्यालय में पू्र्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की पुण्यतिथि भी मनाई गई।
आज की स्थापना दिवस कार्यक्रम में राजद के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार पाण्डेय, मदन यादव, भाष्कर वर्मा, सदाकत हूसेन अंसारी, प्रणय कुमार बब्लु, मनोज अग्रवाल, अजय अग्रवाल, उमेश यादव, सुधिर गोप, शैल्दर शर्मा सहित तमाम कार्यकता उपस्थित हुए।
Tags
पलामू