ददई दुबे ने अफसर शाही को कभी बढ़ावा नहीं दिए : रूचिर |Condolence meet


पलामू जिला अधिवक्ता संघ में चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के निधन पर किया गया शोक सभा

पलामू जिला अधिवक्ता संघ में पूर्व विधायक एवं पूर्व सांसद सह मजदूर नेता चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा अर्पित की गई। इस अवसर पर अधिवक्ता रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि उनकी राजनीतिक शुरुआत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से ही शुरू हुई थी। ददई दुबे मजदूरों के दिलों में राज करते थे उन्होंने अफसर शाही को कभी बढ़ावा नहीं दिया भ्रष्ट अफसर के प्रति उनका रवैया हमेशा कड़क रहता था इसीलिए वह गरम दल के नेता के रूप में भी जाने जाते थे यही नहीं आज के विधायकों की तरह वह कोटा के काम में कमीशन भी नहीं लिया करते थे वह ईमानदार छवि के स्वच्छ नेता थे पलामू जिला बार एसोसिएशन के भवन निर्माण एवं अन्य कार्यों में भी उनका योगदान रहा है उनके निधन से मजदूर एवं मेहनतकश वर्ग के लोगों को भारी क्षति हुआ है जिसे निकट भविष्य में पूरा कर पाना मुश्किल है यह सभा उनके निधन पर संवेदना व्यक्त करते हैं एवं दुख के घड़ी में उनके परिवार जनों के साथ खड़ा है शोक सभा में शौकत अली खान, सच्चिदानंद सिंह, नागेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, रवि शंकर उपाध्याय, संजय कुमार अकेला, सतीश चन्द्र महतो , अजय कुमार अग्रवाल, प्रेम सिन्हा, प्रभु कुमार शर्मा, विजेंद्र कुमार सिंह, गौरव कुमार सिंह, अभय कुमार भूइंया, चंद्रशेखर तिवारी, आलोक कुमार तिवारी, धीरज कुमार, अजेश चौहान, रामजीत राम, कृष्ण मुरारी दुबे, विनोद तिवारी, प्रदीप नारायण सिंह, सहित कई अधिवक्ता ने उनके निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने