पलामू। जिले के छत्तरपुर अनुमंडल अंतर्गत चिरु सुपर किंग के तत्वावधान में चिरु फार्म खेल मैदान में पिछले 18 वर्षों से होते आ रहे क्रिकेट मैच का उद्घाटन रविवार को राष्ट्रीय गान के उपरांत जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल ने टॉस के बाद बैटिंग कर औपचारिक उद्घाटन किया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद डॉ कौशल किशोर जायसवाल व छतरपुर पूर्वी के जिला परिषद अमित जायसवाल ने विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी प्रमोद यादव,अरुण साव,मनोज साह, डॉ दिलीप सिंह,डॉ बीके यादव,डॉ बीरेंद्र यादव,डॉ मनीष कुमार,शंकर साह बालेश्वर साव,नरेश सिह, नरेश रजक, सचिन पांडेय के साथ सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। पर्यावरणविद डॉ कौशल किशोर ने राष्ट्रीय गान के बाद कार्यक्रम में शामिल लोगों को पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्रों की शपथ दिलाई। उन्होंने कन्या पूजन कर कहा कि युवा कला व संस्कृति ये सभी वन पर्यावरण के प्रमुख अंग और राष्ट्र का धरोहर है । इसकी हिफाजत सबका दायित्व है क्योंकि विश्व का विकास का बुनियाद देश का युवा होते हैं। छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल ने कहा कि गांव में खिलाड़ियों और प्रतिभा की कमी नहीं है। बस जरूरत है उस ग्रामीण क्षेत्र से खिलाड़ियों को निकाल कर देश स्तर तक पहुंचने के लिए उचित प्लेटफार्म की व्यवस्था करने की। उद्घाटन मैच में मसीहानी टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट पर 123 रनों लक्ष्य रखा जिसके जवाबी पारी में 14 ओवर 4 गेंद में 87 रन बनाकर सरईडीहके कैप्टन राकेश कुमार के पूरी टीम आउट हो गई। मैंन ऑफ दी मैच मसीहानी के कैप्टन अमित कुमार को मिला । जिन्होंने तीन विकेट के साथ 10 रन का योगदान दिया था। अंपायर की भूमिका संतोष यादव एव जयप्रकाश सिंह ने निभाई । वहीं स्कोर की गिनती अरुण सिंह और मंजीत कुमार ने किया।
मौके पर प्रमुख लोगों में चिरू सुपर किंग के अध्यक्ष महेंद्र रजक सचिव। राहुल कुमार कोषाध्यक्ष नवीन पासवान, उपाध्यक्ष पवन कुमार, उपसचिव, अनिल रजक
बसंत विश्वकर्मा डाली के उप मुखिया अफजाल अंसारी, ,लाल बहादुर सिंह, मुनेश्वर सिंह, मोहन सिंह, सहदेव यादव, मनोज पासवान, नरेश रजक, सत्यनारायण सिंह, विजय पासवान, राजेश पासवान आदि शामिल थे।
Tags
पलामू