मेदिनीनगर नावाटोली स्थित संत मरियम आवासीय विद्यालय में प्रातः कालीन योग शिविर का आयोजन किया गया। हालांकि विद्यालय में योग तो प्रतिदिन होती है लेकिन इस बार योग शिविर को विशेष रूप दिया गया। आयोजित शिविर में पतंजलि योग समिति के झारखंड महिला प्रभारी सुधा झा, जिला प्रभारी ममता देवी, जिला संयोजक राजीव शरण, विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव व अन्य शिक्षकों के साथ छात्रवासी बच्चों ने योग किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। बताया गया कि योग के माध्यम से शरीर के सामंजस्य को ठीक रखा जा सकता हैं। कार्यक्रम की शुरूआत ऊं व गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुई। तत्पश्चात योग प्रशिक्षिका सुधा झा ने बच्चों को विभिन्न आसन व प्राणायामों के बारे में व उनसे होनेवाले लाभ के बारे में बताया। चेयरमैन श्री देव ने भी बच्चों को योग के बारे में विस्तार से बताया तथा योग से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक फायदों को गिनाया। वहीं श्री शरण ने कहा कि योग, छात्रों के लिए एक बेहतरीन व्यायाम है. इससे छात्रों में अनुशासन, मूल्यों, और अच्छे स्वास्थ्य का विकास होता है, इसलिए छात्रों के लिए योग को स्कूली जीवन का एक दैनिक हिस्सा होना चाहिए।