पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में रविवार को केंद्रीय कारा मेदिनीनगर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया व बन्दियों को कानून की जानकारी दी गई। इस मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अमिताभ चंद सिंह ने कहा कि डालसा का उद्देश्य लोगों को मुफ्त विधिक सहायता उपलब्ध कराना है ।उन्होंने कहा कि कोई भी बंदी पैसे के अभाव में न्याय से वंचित नहीं रहेगा ।न्याय सर्व सुलभ उपलब्ध हो इसके लिए डालसा की ओर से मुफ्त वकील उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एलएडीसीएस के माध्यम से अब तक कई केस में लोगों की जमानत ,अपील रिवीजन ,रिहाई कराया जा चुका है। इस मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता पाने के लिए जेल में बंद बन्दियों को बंदी आवेदन देना पड़ता है। साथ ही वैसे लोग जिनकी बार्षिक आमदनी तीन लाख रुपये से कम है का आय प्रमाण पत्र या शपथ पत्र देना पड़ता है। साथ ही महिला , दिव्यांग , प्राकृतिक आपदा से ग्रसित, बच्चे, एसटी एससी परिवार से आने वाले लोगों को मुफ्त विधिक सहायता उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि डालसा के द्वारा गांव-गांव में पीएलभी को भेजकर उनके अधिकार व डालसा व सरकारी योजना की जानकारी दिया जा रहा है।जागरूकता को ले कैम्पेन चल रहा है। ताकि सरकारी योजनाओं के लाभ के लाभ डालसा से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत हो सके। उन्होंने कहा कि डालसा के माध्यम से पीड़ित प्रतिकर की राशि ,कोर्ट फीस भी उपलब्ध कराए जाते हैं। साथ ही उन्होंने मध्यस्थता, लोक अदालत आदि के बारे में जानकारी दी ।इस मौके पर धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट वीर विक्रम वक्स राय ने किया ।मौके पर असिस्टेंट पुष्कर राज, नीतू सिंह, जेल पीएलभी समेत दर्जनों बंदी उपस्थित थे।
Tags
पलामू