पलामू। 23 नवंबर को जी.एल.ए कॉलेज परिसर में होनेवाली मतगणना को लेकर सोमवार को डी. आर.डी.ए सभागार में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया।यह प्रशिक्षण उप विकास आयुक्त सह प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी शब्बीर अहमद व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की देखरेख में दिया गया।इस दौरान सभागार में सभी मास्टर ट्रेनरों को 23 नवंबर को होने वाली मतगणना की सभी बारिकियों को विस्तार से बताया गया।कंट्रोल यूनिट में प्राप्त मतों की गणना कैसे करनी है,उसे किस प्रपत्र में एंट्री करना है संबंधित अन्य तकनीकी पहलूओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।इसके अलावे प्रपत्र 17 सी और कंपाइलेशन फॉर्म 20 में करने को लेकर भी ट्रेनिंग दिया गया।
19 से शुरू होगा मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण
आज जो मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं वे सभी 19 नवंबर को 700 से अधिक मतगणना पर्यवेक्षक / मतगणना सहायकों व माईक्रोआर्जवर को प्रशिक्षण देंगे।यह प्रशिक्षण 19 के बाद 21 नवंबर को भी दिया जायेगा।यह सभी प्रशिक्षण गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज में दिया जायेगा।वहीं 22 को काउंटिंग को लेकर ड्राई रन किया जायेगा।
23 नवंबर को पांचो विधानसभा के लिये 96 राउंड में होगी मतगणना
गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में आगामी शनिवार को पांचो विधानसभा के लिये 96 राउंड में मतों की गणना की जायेगी।इसमें डालटनगंज में 20 राउंड में मतों की गणना की जायेगी।इसके अलावे पांकी,विश्रामपुर,छत्तरपुर एवं हुसैनाबाद में 19 राउंड में ही मतों की गिनती की जायेगी।इसी क्रम में पांकी में 18,डालटनगंज में 22,विश्रामपुर में 20,छत्तरपुर में 18 व हुस्सैनाबद में 18 टेबल बनाये गये हैं।इसी तरह पोस्टल बैलेट से प्राप्त मतों की गिनती हेतु 8-8 टेबल बनाये गये हैं।वहीं ईटीबीपीएस से प्राप्त मतों की गणना को लेकर 12 टेबल बनाया गया है।शनिवार को प्रातः 8 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।मतगणना की तैयारियों को लेकर सोमवार को नगर आयुक्त जावेद हुसैन व उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने गणेश लाल अग्रवाल स्थित स्ट्रांग रूम का ज़ायज़ा लिया।
Tags
पलामू