डाल्टनगंज जेलहाता–सुदना ओवरब्रिज पर सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज गति से आ रही बुलेट और स्कॉर्पियो गाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बुलेट सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की हालत चिंताजनक होने के कारण उसे रांची रेफर कर दिया गया। हादसा स्कॉर्पियो के गलत तरीके से ओवरटेक करने के कारण हुआ। बुलेट गाड़ी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही थी, जिससे टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो और बुलेट का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
Tags
डाल्टनगंज