पलामू। सरकार का सख़्त निर्देश है की मंईया सम्मान योजना मुफ्त योजना है इसमे किसी को किसी भी रूप में पैसा नहीं देना है, वहीं सरकारी निर्देश को ठेंगा दिखाते हुए बिश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत बाघमनवा पंचायत में सीएसपी संचालक प्रेम गुप्ता द्वारा सभी लाभुकों से 200 से 250 रुपये लेकर फॉर्म भरने का कार्य किया जा रहा है, और लाभुकों का पैसा आने के बाद निकासी के लिए भी 500 रुपये लिया जा रहा है, चोरटीया के लाभुक मूर्ति देवी, सुनीता देवी, मंजू देवी, पुनीता देवी, रंजू देवी, बिंदु देवी, दशरथ कुमार यादव, अमिरका यादव, पूर्व मुखिया सूर्यदेव यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया की सीएसपी संचालक प्रेम गुप्ता फॉर्म एंट्री के नाम पर मोटी रकम वसूल कर रहा है और जिस लाभुक का योजना का पैसा आया है उससे निकासी के नाम पर भी 500 रुपये वसूल रहा है पैसा नहीं देने पर कार्य नहीं करता है और महिलाओं से अभद्रता भी करता है, इसकी शिकायत मुखिया पति मनीष कुमार से करने पर बोलते हैं कि उसका भी पेट है तो पैसा लेगा ही, ग्रामीणों ने बताया की उक्त संचालक कैम्प मे बीडीओ के सामने भी पैसा लेता हुआ पकड़ा गया था परंतु उसे डांट कर छोड़ दिया फिर भी उसका वसूली बंद नहीं हुआ, इस सम्बन्ध मे उक्त सीएसपी संचालक से बात करने पर बताया की सब झूठा आरोप लगा रहे हैं, वहीँ मुखिया पति मनीष कुमार ने कहा कि अब जानकारी हुआ है तो देखते हैं सच्चाई क्या है, इस सम्बंध में जानकारी हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया परंतु संपर्क नहीं हो सका, अब देखना यह होगा की इतना बड़ा घोटाला सामने आने के बाद भी उक्त सीएसपी संचालक पर करवायी होती है या सब लीपा पोती हो जाएगा।
Tags
पलामू