आजसू पार्टी पलामू जिला की बैठक परिसदन भवन मेदिनीनगर में की गई। बैठक की अध्यक्षता पलामू जिला आजसू प्रभारी अभीरंजन तिवारी,सह प्रभारी अंकित सिंह द्वारा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी अभीरंजन तिवारी ने कहा कि पार्टी का कार्यक्रम तय की गई है जिसमें 24 अगस्त से 07 सितंबर तक आजसू पार्टी युवा प्रकोष्ठ के नेता कार्यकर्ता पलामू जिला के हर प्रखंड पंचायत गांव टोला में जाकर बेरोजगार युवकों का सूची बनाएंगे जो 08 सितंबर को प्रभात तारा मैदान धुरवा रांची में युवा समागम महासम्मेलन जिसमें प्रदेश के लाखों पार्टी के कार्यकर्ता भाग लेंगे तथा कलेक्ट की गई बेरोजगार युवकों का डाटा को केंद्रीय अध्यक्ष आदरणीय सुदेश महतो के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को दिया जाएगा तथा चुनाव मे उनके द्वारा 500000 युवक को नौकरी देने की घोषणा याद कराते हुए झूठ फरेब की भ्रष्ट हेमंत गठबंधन सरकार की नाकामी को विशाल महासम्मेलन में उजागर किया जाएगा साथ ही साथ सभी विधानसभा में पार्टी के नेता एवं सैकड़ो कार्यकर्ता के साथ हर पंचायत में पदयात्रा एवं सभा की जाएगी तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पलामू जिला में भी सभी पार्टी के नेता,कार्यकर्ता को जिम्मेवारी दी गई है।बैठक को संबोधित करते हुए घोषित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी साथियों को सक्रियता से लगने की नसीहत दिया।अंकित सिंह ने कहा कि आजसू पार्टी द्वारा घोषित कार्यक्रम को सफलबनाने के लिए एक एक कार्यकर्ता नेता मिलकर लाखों की संख्या में युवा महासम्मेलन में भाग लेकर सफल बनाना है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। महानगर संयोजक प्रविन तिवारी वर्तमान झारखंड सरकार को पद मुक्त करने की शक्ति आजसू पार्टी में निहित है सभी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित पदयात्रा सरकार के न्यू हिला देने वाली यात्रा होगी बैठक को संबोधित करते हुए युवा आजसू युवा कार्यकता महानगर सह संयोजक प्रहलाद गुप्ता ने वर्तमान सरकार से 500000 नौकरी देने का वादा खिलाफी बेरोजगार युवको को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गई थी वह भी खोखला साबित हुआ युवा सरकार के वादा खिलाफी के विरुद्ध जन आंदोलन पर उतर चुका है। कहा कि पलामू जिला में बेरोजगार महिलाओं को भी डाटा कलेक्ट कर आंदोलन करने के लिए प्रेरित की जाएगी ।
वर्तमान सरकार शिक्षित बेरोजगार युवा को जो 5 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता देने की वजह है दारू और बालू का उद्योग चल रही है इस आंदोलन के माध्यम से उनकी सरकार को भ्रष्टाचार की पोल खोलखोल दी जाएगी और उखाड़ फेंक दी जाएगी। प्रविन तिवारी,मुकेश सिंह, मो.सैफ,प्रह्लादगुप्ता ,सचिन पांडे,अभिषेक जोहरी,पंकज बैठा पार्टी के कार्यकर्ता नेता उपस्थित थे।
Tags
पलामू