Palamu: राशन घोटाले की जांच कर दोषी पदाधिकारी पर हो कार्रवाई, भाकपा ने आयुक्त पलामू से पीडीएस दुकानदारों के साथ मिलकर सौपा ज्ञापन


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने आज पड़वा प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के साथ आयुक्त पलामू से मुलाकात कर ज्ञापन सोपा पीडीएस दुकानदार पार्वती वर्मा, राम प्रवेश बैठा, निर्मल कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह, जागृति, एकता, एवं नागेश्वर सिंह ने भाकपा जिला सचिव के साथ लिखित आवेदन में कहा कि पड़वा प्रखंड के इन पीडीएस दुकानदारों को अप्रैल एवं मई माह का राशन आवंटित नहीं हुआ है जिसके चलते उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल सका है जिसका पूरा जिम्मेवार प्रभु राम पड़वा एमओ सह गोदाम पर्यवेक्षक है वही खाद आपूर्ति पदाधिकारी के पास मांग पत्र सौपने के बाद भी इसका निदान नहीं हुआ जबकि ऑनलाइन के माध्यम से अप्रैल एवं मई महीना का राशन डिस्पैच भी दिखाया जा रहा है ऐसी स्थिति में जनता में आक्रोश भी है वहीं जन वितरण प्रणाली के दुकानदार पड़वा एमओ सह गोदाम पर्यवेक्षक प्रभू राम,विनोद पासवान गोदाम सहयोगी एवं डीएसओ प्रीति किसको से परेशान हैं जिला सचिव श्री तिवारी ने आयुक्त पलामू को यह बताया कि खाद आपूर्ति पदाधिकारी एवं एमओ के मिली भगत से बाहर से बाहर गोदाम से ही दोनों महीना का राशन गटक जाने की तैयारी चल रही है जबकि राज सरकार को यह राशन डिस्पैच दिखाया जा रहा है तो इस पर जांच जरूरी है। जिले में यह सबसे बड़ा राशन घोटाला है जिसमें पीडीएस दुकानदार को राशन वितरण किए बिना गोदाम से ही राशन का घोटाला हो जा रहा है एवं पदाधिकारी आपस में मिलकर आम जनता के राशन को बंदर बांट कर रहे हैं। आयुक्त पलामू ने तुरंत इस पर संज्ञान लिया और अभिलंब इस पर कार्रवाई करने की बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने