Palamu: गणपति धर्मशाला में हुआ पनशाला (अमृतधारा) का शुभारंभ

Dhananjay Tiwari
By -
0

पलामू।
डालटनगंज में बढ़ती गर्मी के मद्देनजर राहगीरों एवम धर्मशाला के यात्रियों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था करते हुए स्थाई पनशाला का शुभारंभ किया।
पनशाला की व्यवस्था श्री गणपति धर्मशाला के प्रांगण में की गई। पनशाला गणपति धर्मशाला के सचिव श्री सुरेश उदयपुरी के द्वारा अपनी माता स्वर्गीय गिन्नी देवी उदयपुरी एवम अपने पिता स्वर्गीय चिरंजीवी लाल उदयपुरी की पुण्य स्मृति में  लगवाया गया। पनशाला का शुभारंभ गणपति धर्मशाला के अध्यक्ष श्री आशीष बुधिया ने किया। सुरेश उदयपुरी ने बताया कि पनशाला का उद्देश्य गर्मी से तप्त राहगीरों को शीतल एवम शुद्ध जल पिलाना है, जिससे राहगीरों को पीने की पानी की कमी का अहसास न हो। उन्होंने कहा कि आगे भी जन कल्याण के कार्यों में अपनी भागीदारी प्रदान करते रहेंगे। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में गणपति धर्मशाला के अध्यक्ष आशीष बुधिया, उपाध्यक्ष प्रमोद तुलस्यान, सचिव सुरेश उदयपुरी, कोषाध्यक्ष सुशील लाठ,बिमल केजरीवाल, मुरारी गोयल, राजेश उदयपुरी, डा. नारायण अग्रवाल, बिल्लू सांवरिया, राजेश अग्रवाल, पवन दारुका, संजय केजरीवाल, मुरारी लाठ, ज्ञानू भूत, अंशुल उदयपुरी आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)