कौवल ग्राम के महुलनिया टोला में समाज के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहनेवाले अभिभावक सोमारु राम व समाज के प्रतिभाशाली युवा पैथोलॉजिस्ट अरुण कुमार के निधन से अपूरणीय क्षति : शत्रुघ्न कुमार शत्रु

Dhananjay Tiwari
By -
0

प्रतिनिधि, पलामू :
छत्तरपुर प्रखण्ड के कौवल ग्राम के महुलनिया टोला में आज रविदास समाज के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहने वाले वयोवृद्ध अभिभावक श्री सोमारु राम व समाज के होनहार युवा पैथोलॉजिस्ट श्री अरुण कुमार के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
       श्रद्धांजलि सभा के प्रारंभ में चितरंजन बौद्ध के द्वारा तथागत भगवान बुद्ध,संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज,परम पूज्य बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जी व दिवंगत मा०सोमारु राम जी के चित्र के समक्ष त्रिशरण, पंचशील व बुद्ध वंदना कर उनके समस्त परिजनों के द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद पुष्पांजलि कर विनम्र श्रद्धा व नमन अर्पित कराया गया।
        श्रद्धांजलि सभा में झारखंड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु, रविदास महासभा पलामू के पूर्व जिलाध्यक्ष रामदयाल राम,पूर्व बीईईओ बालेश्वर हरिजन, राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद बौद्ध,रामजी बौद्ध,पूर्व बैंक मैनेजर चन्द्रेश्वर राम, बसपा के  औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सोमेश कुमार, औरंगाबाद बसपा के जिलाध्यक्ष करमचंद राम, कुटुम्बा  विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी कृष्णा राम पासवान,शिक्षक नरेन्द्र प्रियदर्शी, छत्तरपुर प्रखण्ड बीस सूत्री के उपाध्यक्ष सह जेएमएम नेता चन्दन प्रकाश सिन्हा,बारा के मुखिया जितु राम,चरांई के मुखिया रविन्द्र राम,डा०लक्ष्मण राम,बजरंगी प्रसाद चन्द्रवंशी,रामजन्म राम,उदय बौद्ध,शिक्षक रामगोविन्द राम,पूर्व शिक्षा रामवृक्ष राम, सीपीआई नेता भोला राम समेत सैकड़ों की संख्या में शिक्षक व अन्य प्रबुद्ध जनों ने सभी महापुरुषों के साथ दिवंगत मा०सोमारु राम जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।
          श्रद्धांजलि सभा में आये सभी आगन्तुकों को दिवंगत मा०सोमारु राम जी के पुत्र शिक्षक जगदीश नागवंशी व कुलदीप राम ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया, तत्पश्चात समाज व परिवार के प्रति किए गए योगदान को याद करते हुए वक्ताओं ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति करार दिया।
       श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से विचार व्यक्त करते हुए झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने अश्रुपूरित विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज हम लोगों को हमेशा सहयोग कर समाज सेवा के लिए प्रेरित करने वाले अभिभावक मा०सोमारु राम जी के निधन से मर्माहत हैं,वहीं इसी टोले के प्रतिभाशाली युवा पैथोलॉजिस्ट अरुण कुमार के ब्रेन हैमरेज के कारण असामयिक मौत से हम अत्यंत दुखी हैं।वैसे तो जीवन और मृत्यु प्रकृति के शास्वत उपादान हैं,जिसे हमें हर हाल में स्वीकार करना चाहिए।ऐसे समय में हमें मृत्यु भोज व आडंबर से बचकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)