एम.के.डी.ए.वी. में झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा 2024 हुई संपन्न

Dhananjay Tiwari
By -
0

प्रतिनिधि, पलामू :
एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटनगंज परीक्षा केंद्र पर झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 संपन्न हो गई। इस परीक्षा में बी.एड, एम.एड,बी.पी.एड.एम.पी.एड  में प्रवेश हेतु परीक्षार्थी बैठे थे। यह परीक्षा जिले के कुल आठ केंद्रों पर आयोजित थी। एम.के.डी.ए.वी पब्लिक स्कूल डालटनगंज केंद्र पर कुल 622 परीक्षार्थी नामांकित थे,जिसमें 538 उपस्थित एवं 84 अनुपस्थित थे। सभी परीक्षार्थियों को समयानुसार प्रवेश देकर उनकी शारीरिक जांच पड़ताल के पश्चात उन्हें कक्षा - कक्ष में भेजा गया। सभी कक्षा में सी.सी.टी.वी कैमरे लगे हुए थे । सभी परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराई गई तथा वीडियोग्राफी भी हुई । इस केंद्र पर परीक्षार्थियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध थी। इस केंद्र पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गजट की वर्जना थी। परीक्षार्थी अपने साथ केवल प्रवेश पत्र एवं कलम लेकर जा रहे थे। इस केंद्र पर जिला प्रशासन ने दंडाधिकारी के रूप में श्री राजू बैठा जी, अवर अभियंता सिंचाई विभाग को नियुक्त किया था। 
पर्यवेक्षक श्री अनिल ठाकुर प्रवक्ता राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लातेहार थे।
सुरक्षा की जिम्मेदारी ए.एस.आई नबी अंसारी जी की थी, जो सशस्त्र बल के तीन पुरुष एवं दो महिला आरक्षियो के साथ केंद्र पर तैनात थे। इस केंद्र के उपकेंद्राधीक्षक श्री अंजनी कुमार भारद्वाज एवं श्री नितिन राज थे, जिन्होंने बोर्ड द्वारा जारी सभी मानकों को पूरा करते हुए परीक्षा संपन्न कराई।

इस केंद्र के केंद्राधीक्षक विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री आलोक कुमार थे। उन्होंने बताया कि झारखंड प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2024 प्रदेश की अति महत्वपूर्ण परीक्षा है । इसे उत्तीर्ण कर छात्र बी.एड,एम.एड ,बी.पी.एड,एम.पी.एड में प्रवेश प्राप्त कर बेहतर भविष्य बना सकते हैं। इस परीक्षा की शुचिता सरकार के लिए बड़ी चुनौती थी। आज इस केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों ने तनावपूर्ण ,कदाचार मुक्त परीक्षा दिया। इस विद्यालय के इतिहास को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसे केंद्र बनाया था। प्रशासन की अपेक्षा एवं परीक्षा की शुचिता हमारी प्रतिबद्धता थी । हमने इसे पूरी निष्ठा से निभाया । इस विद्यालय को केंद्र बनाने हेतु हम जिला प्रशासन के आभारी हैं। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामना दी एवं वीक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों को धन्यवाद कहा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)