पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर अनिष्का मोबाईल स्टोर में की छापेमारी, अवैध शराब जप्त

Dhananjay Tiwari
By -
0

प्रतिनिधि, पलामू : पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर रामगढ़ थाना अन्तर्गत नावाडीह (गोरे) बाजार में अनिष्का मोबाईल स्टोर में छापेमारी की, पुलिस क़ो सूचना मिली थी की बाजार में अनिष्का मोबाईल स्टोर अवैध रूप से रोजाना विदेशी शराब बेचा जाता है एवं जमावड़ा लगाकर शराब का सेवन कराया जाता है जिससे आमजन का जीयन प्रस्त है। उक्त सुचना को वरीय पदाधिकारी को सूचीत करते हुए तथा उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्ययाई हेतु सन्हा दर्ज करते हुए थाना प्रभारी पु०अ०नि० निलेश कुमार, चालक आरक्षी 918 सुनील यादव, थाना रिजर्व गार्ड के आरक्षी/1020 अशोक कुमार पासवान, आ0/970 शशी कुमार के साथ प्रस्थान किया। जैसे ही समय करीब 18:00 बजे नावाडीह (गोरे) बाजार अनिष्का मोबाईल शाप पहुंचे तो देखा कि अनिष्का मोबाईल शाप पर लोगो का जमावडा लगा हुआ है तथा पुलिस बल को देख कर सब भाग निकले। दुकान के स्वामी का नाम पता पुछने पर उन्होने अपना नाम सुधीर कुमार, उम्र-26 वर्ष, पे०-शिवनाथ प्रसाद गुप्ता, आम-नावाडीह, थाना-रामगढ़ जिला-पलामू बताया। उक्त मोबाईल दुकान में दो स्वतंत्र गवाहो के समक्ष विधिवत छापामारी किया तो पाया कि दुकान में फ्रीज में किंगफिसर स्ट्रांग बियर 650 ml 8 piece, गॉड फादर क्लासिक स्ट्रांग बियर 650 ml 9 piece, एवं काउन्टर से स्ट्रीलिंग रिसर्व बी-7 विस्की 180 ml 09 piece, स्ट्रीलिंग रिसर्व बी-7 विस्की 375ml 06 piece, रायल स्टेज प्रीमियर विस्की 375 ml 01 piece, रायल स्टेज प्रीमियर विस्की 180ml 09 piece बरामद हुआ जिसके सबंध में दुकाम मालिक से कागजातो तथा अनुज्ञप्ति की मांग किया तो इनके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। ततपश्चात उक्त बारामद किये शराब को दो स्वतंत्र गवाहो के समक्ष विधिवत जप्त किया एवं जप्ति सूची पर स्वेच्छा से गवाहो का हस्ताक्षर बनवाया तथा जप्ति सूची की एक प्रति दुकान मालिक को दिया। चूंकि अवैध रुप शराब विक्रय करना भा0द0वि0 की धारा-272/273/290 एवं 47 उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत एक संज्ञेय अपराध है अतः उक्त धाराओ के तहत दुकान के स्वामी सुधीर कुमार, उम्र-26 वर्ष, पे०-शिवनाथ प्रसाद गुप्ता, ग्राम-नावाडीह, थाना-रामगढ जिला-पलामू को विधिवत गिरफ्तार किया एवं जप्त अवैध शराब एवं गिरफ्तार अभि० सुधीर कुमार को सशस्त्र बल के साथ लेकर थाना आया तथा थाना पहुँच कर औपचारिक प्राथिमिकी दर्ज की गई।

जप्त सामान

1. किंगफिसर स्ट्रांग बियर 650 ml 8 piece, गॉड फादर क्लासिक स्ट्रांग बियर 650 ml 9 piece, एवं काउन्टर से स्ट्रीलिंग रिसर्व बी-7 विस्की 180 ml 09 piece, स्ट्रीलिंग रिसर्व बी-7 विस्की 375ml 06 piece, रायल स्टेज प्रीमियर विस्की 375 ml 01 piece, रायल स्टेज प्रीमियर विस्की 180ml 09 piece

गिरफ्तार अभियुक्त

1. सुधीर कुमार, उम्र-26 वर्ष, पे०-शिवनाथ प्रसाद गुप्ता, ग्राम-नावाडीह, थाना-रामगढ जिला-पलामू ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)