पलामू : पलामू जिला के विभिन्न क्षेत्रों में रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों के कलाइयों पर राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र की दुआ की और वही भाइयों ने भी बहन के रक्षा का संकल्प लिया। यह बहुत पुरानी परंपरा है और उसका निर्वहन आज तक किया जा रहा है। भाई बहन का प्यार अटूट रिश्ता किसी से छुपा हुआ नहीं है, और इस रिश्ते को सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है और रक्षाबंधन इसी का त्यौहार है। पलामू जिला में चारों तरफ खुशी उल्लास के साथ रक्षाबंधन पर मनाया गया। भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षा बंधन के दिन पलामू जिला के विभिन्न क्षेत्रों में बहनों ने भाई के कलाई पर राखी बांधी और माथे पर तिलक लगाकर आरती उतारी और मिठाई खिलाकर अपने भाई की लंबी उम्र की दुआ ईश्वर से की।
भाइयों और बहनों का साल में एक बार रिश्ता को जोड़ने और रक्षा करने का संकल्प लेने का त्यौहार रक्षाबंधन के दिन बहन अनामिका उर्फ छोटू ने अपने भाई प्रथम श्रेष्ठ को कलाई पर राखी बांधी और भाई को आरती उतारी और अपने भाई के लंबी उम्र की कामना की और भाई प्रथम श्रेष्ठ उर्फ अंशु ने बहन को जीवन भर रक्षा करने का वचन दिया और बहनों को आगे बढ़ने, सपरिवार सुख में जीवन बिताने और स्वस्थ रहने का कामना किया ।
Tags
पलामू