Computer Software क्या है?कितने प्रकार के होते है?

Chandan kumar
By -
0
Software क्या है?

कंप्यूटर को चलने के लिए कंप्यूटर को जो सबसे जादा जरुरत होता है उन सबको एक साथ software कहा जाता है. सॉफ्टवेर का विकल्प नाम है program, कंप्यूटर पर अगर सॉफ्टवेर को रन ना किया जाये तो वो कंप्यूटर किसी का नहीं है सिर्फ एक डब्बा है.

क्युकी एक कंप्यूटर को रन करने के लिए सबसे जादा जरुरी है सॉफ्टवेर, सॉफ्टवेर के बिना कंप्यूटर कुछ भी नहीं है.

सॉफ्टवेर 2 तरह के होते है -
  1. System Software
  2. Application Software

1. System Software :

Software जो कंप्यूटर में यूजर को ऐसा Environment दे, जिससे यूजर को कंप्यूटर चलाने में आसानी हो। ऐसे Softwares को System Software कहा जाता है । यह कंप्यूटर के Hardware और Application Software  को मेनेज करता है। और उनसे काम करवाता है।  System Software कई प्रोग्रामो और सॉफ्टवेयर का समूह है। System Software 4 traha ke hota hai-
  1. Operating System Software
  2. Utility Software
  3. Translator software
  4. Graphical user interface Software

2. Application Software :

इनमे वे Software जो यूजर की प्रॉब्लम को हल करने के लिए बनाये जाते है। एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर End User होते है। यह सीधा यूजर को इंटरफ़ेस देते है। इन्हें जरूरत पढने पर कंप्यूटर पर Install और Remove किया जा सकता है। यह सॉफ्टवेयर System software की मदद से कंप्यूटर पर काम करते है।

Exm:- Microsoft Office, Web Browser, Music Player, Photo Shop, etc.

Applications Software 2 तरह के होते है -
  1. Package software
  2. Customized software

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)