पलामू रेंज डीआईजी नौशाद आलम पहुंचे मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल, घायल जवान और शहीद जवानों के परिजनों से की मुलाकात | Met the families of injured and martyred soldiers


पलामू रेंज डीआईजी नौशाद आलम मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंनेघायल जवान रोहित कुमार और शहीद जवान संतन मेहता और सुनील राम के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान डीआईजी ने वरीय पुलिस  अधिकारियों के साथ बातचीत कर स्थिति की समीक्षा भी की। मीडिया से बात करते हुए पलामू रेंज डीआईजी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि केदल के इलाके में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TSPC का दस्ता किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में है, जिसके बाद विशेष टीम बनाकर अभियान शुरु किया गया, इसी दौरान उग्रवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में हमारे 2 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए, वहीं एक जवान घायल है। डीआईजी ने उग्रवादियों को कड़े शब्दों में चुनौती देते हुए कहा कि हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने