पलामू : वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट वर्षों से लगातार सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान विभिन्न स्कूल/कॉलेजों में चला रहा है ।इस संस्था का उद्देश्य है कि पलामू में सड़क दुर्घटनाओं में होती वृद्धि पर लगाम लगाया जाए। इसलिए यह संस्था बच्चों में बचपन से ही सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैला रही है ।क्योंकि आजकल के बच्चे किशोरावस्था में ही सड़कों पर बिना लाइसेंस, बिना हेल्मेट गाड़ी लेकर निकल जाते हैं ,जो कि स्वयं उनके लिए और अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक है ।सड़क पर उतरने से पहले हर बच्चे को सड़क सुरक्षा नियमों की पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है ।
इसी क्रम में आज वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम जमुने स्थित गुरू गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल (GGPS) पहुंची और वहां लगभग दो हजार से अधिक बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश दिया।इस अवसर पर पूर्व स्पीकर और पूर्व मंत्री श्री इंदर सिंह नामधारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि समाज के प्रति ये हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने आसपास के लोगों को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करें।सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी सबको होती है लेकिन इसके प्रति हमारी टीम सबको जागरूक करती है ताकि वे इन नियमों को ईमानदारी से अपने जीवन में उतारें।मशहूर ब्लॉगर अभिषेक तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपका परिवार बिखेर सकती है ।अपने अभिभावकों और खुद को सुरक्षित रखने के लिए आप सब लोग सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें ताकि जीवन आनंदमय रहे।
सड़क सुरक्षा नियमों को गीत में पिरोकर रिनू शर्मा बड़े ही मनमोहक अंदाज में हमेशा पेश करती हैं ।लक्ष्य श्रेष्ठ ने कहा कि अगर आप लाखों की गाड़ी खरीद सकते हैं तो कुछ और पैसे लगाकर जरूर अपनी जीवन रक्षा के लिए राइडिंग गियर और अच्छा हेल्मेट अवश्य खरीदें। अनुज पाठक सर [प्राचार्य ] ने इस महत्वपूर्ण अभियान की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों को जानना सीधे तौर पर जीवन की रक्षा करना है ।थोड़ी सी चुक आपका जीवन बदल सकती है या मौत के मुंह में ढ़केल सकती है ।हर अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाली राखी सोनी सभी बच्चों को यह प्रण करने का आग्रह करती हैं कि आप अवश्य ही सड़क सुरक्षा से संबंधित तमाम नियमों का पालन करें।ट्रैफिक प्रभारी शमाल अहमद इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए सड़क सुरक्षा नियमों को तोड़ने पर दंड के प्रावधान से बच्चों को अवगत कराते हैं।प्राचार्य अनुज कुमार पाठक ने इस मुहिम के लिए वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार प्रकट किया और बच्चों से इसपर अमल करने की अपील की।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खुश्बू शर्मा, विवेक वर्मा,पूर्णिमा गुप्ता और कुकु का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।राखी सोनी ने बच्चों को शपथ दिलाया और राष्ट्रगान गाकर इस कार्यक्रम की समाप्ति की गई।
Tags
पलामू