पलामू के हुसैनाबाद थाना परिसर में रक्षाबंधन का पावन त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से आए नन्हें-मुन्ने बच्चों ने थाना प्रभारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को राखी बांधकर भाई-बहन के अटूट संबंध का प्रतीक प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर बच्चों ने मिठाइयाँ एवं चॉकलेट बाँटकर खुशियाँ साझा कीं। कार्यक्रम के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने भी बच्चों को उपहार देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं तथा उन्हें हमेशा सुरक्षित और सहयोगी माहौल प्रदान करने का आश्वासन दिया।
पालामू पुलिस समाज और पुलिस के बीच आपसी विश्वास एवं स्नेह को और सुदृढ़ करने हेतु ऐसे आयोजनों को महत्व देती है।
Tags
पलामू