पलामू : मेदिनीनगर के टाउन हॉल में विश्व स्तनपान सप्ताह के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में नीता चौहान,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं जिले के महिला पर्यवेक्षिकाओं सहित अत्यधिक संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया।कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन ने कहा कि स्तनपान कराने वाली माताओं को विशेष रूप से बच्चे के जीवन के पहले 1000 दिन बहुत महत्वपूर्ण है,इस समय में अगर बच्चे का सही देखभाल किया जाता है तो बच्चा सुपोषित रहेगा और माताएं स्वस्थ रहेंगे,समस्या को दूर करने के लिए हमारे परिवार में सभी लोगों के भागीदारी होना जरूरी है।
विश्व स्तनपान सप्ताह,2025 का विषय है,"स्तनपान में निवेश करें, भविष्य में निवेश करें।"इस दौरान छात्रा द्वारा विभिन्न प्रस्तुति दी गयी।निशी किरण महिला पर्यवेक्षक द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषयक पर गाना प्रस्तुत किया गया।
सिविल सर्जन द्वारा जिले में एनीमिया को मिटने के लिए अन्य कारणों को दूर करने के लिए सभी को साथ लाने पर बल दिया।माँ का गढ़ा दूध बच्चे के लिए पहला टीका है,नवजात शिशु का स्तनपान जन्म से 1 घंटे के अंदर करना अति आवश्यक है।
एनीमिया यानी शरीर में खून की कमी,विशेष रूप से हीमोग्लोबिन की कमी।यह एक सामान्य लेकिन गंभीर स्वास्थ्य समस्या है,जो खासकर बच्चों,किशोरियों,महिलाओं और गर्भवती माताओं को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है।कार्यक्रम में नुकड़ नाटक के माध्यम से विश्वस्तनपान सप्ताह के महत्ता एवं एनीमिया विषय पर लोगो को जागरूक किया गया।इस दौरान मासूम आर्ट के तरफ से आयोजित नुकड़ नाटक को खूब सराहा गया।इस अवसर पर ऊपरोक्त के अलावे बड़ी संख्या में लेडीज़ सुपरवाईज़र और आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित रही।
Tags
पलामू