पलामू उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से विश्रामपुर के कोमल आजीविका सखी मंडल और रूपा आजीविका सखी मंडल के लाभुकों को मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत ट्रैक्टर का चाबी सौंपा।इस संबंध में जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्याम बिंद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में कृषक समूहों, महिला समूहों,सखी मंडल,लैंप्स-पैक्स के बीच कृषि यंत्र का वितरण किया जा रहा है।योजना के अंतर्गत 34.0 से 40.0 मैक्स पीटीओ एचपी पीएस श्रेणी के बड़े ट्रैक्टर और दो कृषि यंत्रों की खरीद पर दस लाख का कुल पैकेज निर्धारित किया गया है।इस पर बड़े ट्रेक्टर के लिये अधिकतम 50% और कृषि यंत्रों पर 80% तक अनुदान प्रदान किया जाता है।
इस अवसर पर उपायुक्त ने सखी मंडल की महिलाओं को इस योजना से आत्मनिर्भर बनने एवं ट्रैक्टर का इस्तेमाल सिर्फ कृषि क्षेत्र में ही करने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि आप सभी को ट्रैक्टर के साथ-साथ रोटावेटर और अन्य यंत्र भी दिए गए हैं,इसका पूर्ण रूप से सदुपयोग करें।मौके पर उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन,भूमि सुधार उप समाहर्ता प्यारेलाल सहित अन्य मौजूद रहे।
Tags
पलामू