पलामू : संत मरियम स्कूल में शनिवार को सीबीएसई की हैप्पी क्लासरूम पहल के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को ऐसा वातावरण बनाने के लिए प्रशिक्षित करना था, जिससे कक्षा-कक्ष अधिक सुखद, प्रेरणादायक और सीखने योग्य बन सके।
कार्यशाला में पटना रीजन से आए सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन राकेश चौबे ने शिक्षकों को ‘हैप्पी क्लासरूम’ की अवधारणा, उसकी आवश्यकता और क्रियान्वयन की तकनीकों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पीपीटी, प्रश्नोत्तरी और व्यावहारिक गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।
राकेश चौबे ने कहा कि हैप्पीनेस बाहर से आती है, जबकि सैडनेस हमारे भीतर जन्म लेती है। एक शिक्षक जब स्वयं खुश होता है, तभी वह छात्रों को खुश रखने और प्रेरित करने में सक्षम होता है। उन्होंने किशोरावस्था, मानसिक विकास, कैरियर निर्माण, स्कूल परिवेश और सकारात्मक सोच जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी चर्चा की।
विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने कहा कि ऐसी कार्यशालाएं शिक्षकों को छात्रों की भावनात्मक आवश्यकताओं को बेहतर समझने में मदद करती हैं, जिससे वे एक सहयोगात्मक व रचनात्मक माहौल बना पाते हैं।
प्राचार्य कुमार आदर्श ने कहा कि खुश और तनावमुक्त छात्र बेहतर सीखते हैं और उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता में भी सुधार आता है।
कार्यशाला में विद्यालय के उप प्राचार्य एस. बी. साहा, समन्वयक अमरेंद्र कुमार, रिजवाना परवीन, रोशन राज, एकता सहाय, निकिता गुप्ता समेत समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। अंत में, विद्यालय प्रबंधन की ओर से राकेश चौबे को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
Tags
पलामू