पलामू प्रमंडल कई बेहतरीन प्राकृतिक दृश्यों से घिरा है और यहां के सैकड़ों लोकेशंस ऐसे हैं जहां फिल्म शूटिंग की असीम संभावनाए हैं ,यह बात पलामू के मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक पुलिन मित्रा ने कही ।विदित हो कि पुलिन मित्रा ने एमटीएफ और भूमिका फिल्मस के बैनर तले कई छोटी ,बड़ी फिल्मों का निर्माण किया है ।जिनमें *डिफ्रेंट, सितमगर, फेक अकाउंट, थैंक्यू, डिग्री, लापरवाही, लौ* मुख्य रूप से हैं । अभी कोलकाता और पलामू के कलाकारों को लेकर पुलिन मित्रा फिल्म *अनुताप* की शूटिंग में व्यस्त हैं।आज इसकी शूटिंग जाने माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण सिद्धार्थ के निर्मला हॉस्पिटल में हुई। भूमिका फिल्मस की मिडिया प्रभारी और कलाकार शर्मिला वर्मा ने बताया कि फिल्म *अनुताप* की शूटिंग पलामू के विभिन्न शानदार लोकेशंस पर हो रही है ।जैसे नेतरहाट, मेदिनीनगर का लता मंगेशकर चौक ,रिवर फ्रंट आदि।इस फिल्म में मुख्य भूमिका में कोलकाता की दो अभिनेत्रियों,प्रियंका चट्रजी और लीना विश्वास के अलावा चंदन कुमार, काजल राज, कमलरंजीत, वर्षा रानी, सुधीर मिश्रा, शर्मिला वर्मा,डॉक्टर प्रवीण सिद्धार्थ ,मृत्युंजय, बादल, बाल कलाकार मयंक पाठक और श्रेया तिवारी हैं।कोलकता के मेकअप आर्टिस्ट तारक चौधरी और कैमरामैन बिट्टू हैं।
Tags
पलामू